सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला एंकर रोती हुई नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाये गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का है. तमाम मीडिया हाउस ने भी वीडियो को इसी संदर्भ में पेश किया है, हालांकि असलियत कुछ और ही है. वायरल वीडियो पाकिस्तान की एंकर का ज़रूर है, लेकिन उसका भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से कोई लेनादेना नहीं है.
IonBharat ने काफी रिसर्च के बाद पाया कि वीडियो में नजर आ रही पाकिस्तानी एंकर का नाम फरवा वाहिद है. वायरल वीडियो उस समय का है जब वाहिद एक्सप्रेस न्यूज़ का हिस्सा थीं और ‘सियासत’ नामक शो होस्ट करती थीं. इजरायल के हमले में मारे गए फिलिस्तीनियों को लेकर उन्होंने एक शो किया था और वायरल वीडियो उसी का हिस्सा है. यानी जैसा कि दावा किया जा रहा है कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी एंकर रोने लगी, वो पूरी तरह गलत है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के अमजद हफीज ने वायरल वीडियो की असलियत बताई है. उन्होंने लिखा है कि ये उस समय का वीडियो है जब इजरायल के हमले में बड़े पैमाने पर फिलिस्तीनी बच्चे मारे गए थे. इसी तरह, H-javeed नामक यूजर ने भी वीडियो को पुराना बताते हुए शो का मूल वीडियो भी शेयर किया है. हालांकि, वीडियो फिलहाल भारत में दिखाई नहीं दे रहा है, शायद इसकी वजह सरकार द्वारा कुछ पाकिस्तानी यूट्यूबर्स और चैनलों पर लगाया गया बैन है.
फरवा वाहिद पाकिस्तान की एक लोकप्रिय एंकर हैं और अक्सर शो के दौरान भावुक हो जाती हैं. उनके कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जिनमें वह बात करते-करते रोती हुईं नजर आ रही हैं. वाहिद ने पंजाब यूनिवर्सिटी ने मीडिया की पढ़ाई करने के बाद 2013 में पाकिस्तान टेलीविजन ने अपने करियर की शुरुआत की. 2016 में वह Dunya News से जुड़ीं. इसके बाद उन्होंने 92 News HD, सिटी न्यूज़ नेटवर्क, 24 News जैसे पाकिस्तानी मीडिया हाउस में काम किया. 2022 में वह एक्सप्रेस न्यूज़ का हिस्सा बनीं और पिछले साल की शुरुआत में उनके AiK न्यूज़ से जुड़ने की खबर सामने आई थी.
बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रही थी. देश की मुराद पर मुहर लगाते हुए भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की रात 25 मिनट के भीतर पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी ढेर हो गए. ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस स्ट्राइक से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है.