Home World News Trump की धमकियों को ठेंगा दिखाएंगे Tim Cook, भारत में ही बनेगा iPhone!
भारत में बने आईफोन पर अमेरिका लगाएगा 25% टैरिफ।

Trump की धमकियों को ठेंगा दिखाएंगे Tim Cook, भारत में ही बनेगा iPhone!

By ION Bharat Desk

हाईलाइट्स

  • ट्रंप ने दी एप्पल के सीईओ को चेतावनी।
  • भारत में बने आईफोन पर अमेरिका लगाएगा 25% टैरिफ।
  • भारत में बने आईफोन की कीमत दोगुनी हो सकती है।
  • टिम कुक ने अमेरिका में iPhone बनाने को अव्यावहारिक बताया।

नई दिल्ली। America के President Donald Trump ने शुक्रवार को एप्पल के CEO Tim Cook को खुली चेतावनी दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कहा कि अगर Apple ने iPhone का निर्माण भारत या किसी दूसरे देश में किया तो कम से कम 25% टैरिफ का भुगतान करना होगा। भले ही ट्रंप अमेरिका में आईफोन के प्रोडक्शन को फायदे का सौदा मानते हों लेकिन जानकार इसे एप्पल और उपभोक्ताओं के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं मानते। यही वजह है कि ज्यादातर लोगों का मानना है कि एप्पल सीईओ टिम कुक डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों को ठेंगा दिखाएंगे और भारत में आईफोन निर्माण जरुर करेंगे।

अमेरिका में बना आईफोन तो कीमत होगी दोगुना

जानकारों का कहना है कि भारत में बनने वाले आईफोन को अगर अमेरिका में बनाया जाएगा तो इसकी कीमत 1,200 डॉलर से बढ़कर 1,500 से 3,500 डॉलर तक पहुंच जाएगी। इस महीने एप्पल ने इशारा दिया था कि नए टैरिफ के कारण कंपन को मौजूदा तिमाही में करीब 900 मिलियन डॉलर का एक्सट्रा खर्च उठाना पड़ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के चीन के साथ टैरिफ वार में उलझने के बाद से एप्पल ने भारत में अपना निर्माण हब बनाने की पूरी तैयारी कर रखी है।

गलतफहमी का शिकार हो गए ट्रंप?

सीएन एन के डेटा एनालिस्ट हैरी एंडन का कहना है कि अगर ट्रंप यह सोचते हैं कि टैरिफ लगाने से ही आईफोन अमेरिका में बनने लगेंगे, तो वह भ्रम में जी रहे हैं। अगर ट्रंप बाहर से अमेरिका आने वाले आईफोन पर टैरिफ लगा भी देते हैं तो एप्पल शायद ये कदम उठा सकता है:-

  1. Apple टैरिफ लागत खुद उठाएगा
  2. Apple लागत सीधे उपभोक्ता पर डाल देगा।

अगर एप्पल दोनों में से कोई कदम उठा भी ले तब भी डोनाल्ड ट्रंप की मंशा पूरी नहीं होगी। यानि कि अमेरिका में आईफोन बनना शुरु नहीं होगा। उन्होनें साफ कहा कि अगर मान लें कि डोनाल्ड ट्रंप की मर्जी पूरी हो जाती है और iPhones सच में अमेरिका में बनने लगते है तो जो आईफोन अभी 1,000 में मिल रहा है वो 3,500 डॉलर में मिलेगा।

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से नहीं डरेंगे टिम कुक!

बहुत पहले ही Apple के CEO Tim Cook कह चुके हैं कि America में उनकी कंपनी आईफोन क्यों नहीं बनाना चाहती। कुक के मुताबिक सप्लाई चेन का ना होना, कुशल कारिगरों की कमी और कठोर लेबर लॉ, कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से कंपनियां अमेरिका में अपने कारखाने नहीं लगाना चाहती। उन्होनें कहा, “अमेरिका में अगर टूलिंग इंजीनियर्स की बैठक बुलाई जाए तो शायद एक कमरा भी ना भर पाए। लेकिन चीन में आप कई फुटबॉल मैदान टूलिंग इंजीनियर्स से भर सकते हैं।” कुक का कहना है कि लोगों को भ्रम है कि चीन में लेबर सस्ती है और इसी कारण कंपनियां चीन में अपने प्रोडक्ट्स बनाती हैं। कुक का कहना है कि कंपनियां चीन में अपने कारखाने मजबूत सप्लाई चेन, उन्नत टूलिंग टेक्नोलॉजी, बेहतरीन इंफ्रासट्रक्चर और कुशल कारिगरों की भारी उपलब्धता जैसे कारणों की वजह से लगाती हैं।

America में Apple करेगा मोटा निवेश?

एप्पल कुछ दिन पहले ही यह घोषणा कर चुका है कि वह आने वाले 4 सालों में अमेरिका में 500 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है। लेकिन कंपनी के पास अभी अमेरिका में iPhone के पूर्ण निर्माण को ट्रांसफर करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि यह एक बड़ा और मुश्किल काम होगा।

EU से इमपोर्ट पर भी ट्रंप का कड़ा रुख, लगाएंगे 50% टैरिफ?

ट्रंप ने यूरोपीय संघ के साथ व्यापार को लेकर भी नाराजगी जताई है। उन्होनें कहा है कि ईयू से आयातित वस्तुओं पर चीन की तुलना में ज्यादा आयात शुल्क लगाया जाना चाहिए। ट्रंप ने कहा कि ईयू के साथ व्यापार वार्ताएं किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच पा रही हैं। एक तरफ ईयू ने सभी टैरिफ को शून्य करने का प्रस्ताव रखा है, दूसरी तरफ ट्रंप 10 प्रतिशत के मिनिमम इम्पोर्ट ड्यूटी को बनाए रखने की बात कर रहे हैं।

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved