Home World News अपना ‘गाना’ तक नहीं और भारत से जंग लड़ेंगे, बेबस है ‘नया पाकिस्तान’

अपना ‘गाना’ तक नहीं और भारत से जंग लड़ेंगे, बेबस है ‘नया पाकिस्तान’

by ION Bharat

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान के होश उड़ा रखे हैं. पाकिस्तान खौफ में है, हालांकि इसके बावजूद बड़े-बड़े बयान जारी कर रहा है. इस बयानबाजी का मकसद बस आवाम को यह अहसास दिलाना है कि उसकी हुकूमत भी जवाबी कार्रवाई कर सकती है. इस बीच, पाकिस्तानी मीडिया हाउस ‘नया पाकिस्तान’ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसे देखने के बाद भारतीयों की हंसी नहीं रुक रही है.

वायरल वीडियो में एक बच्ची को दिखाया गया है. वीडियो में कोई शख्स उस बच्ची से पूछता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो संघर्ष चल रहा है, उसमें पाकिस्तान को कैसे बचाया जा सकता है? इस पर जवाब मिलता है, केवल इमरान खान ही हमें इस दलदल से निकाल सकते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना चल रहा है, वो पाकिस्तान का नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म का है. इससे तो यही समझ आता है कि पाकिस्तानी भारतीय गाने से अपने अंदर की देशभक्ति को जगाकर खुद को युद्ध के लिए तैयार कर रहे हैं. उनके पास अपना कोई गाना भी नहीं है.

पाकिस्तानी वीडियो में बॉलीवुड मूवी ‘भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ का गाना ‘ओ देश मेरे’ इस्तेमाल किया गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए आशीष सिंह नामक यूजर ने लिखा है – नकलची गाना तो दूसरा लगा लेते, गाना सुनने में ही हिंदुस्तान ज़िंदाबाद वाली फील आती है. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं। भारत के साथ तनाव को देखते हुए अब इमरान के समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग तेज कर दी है। सोशल मीडिया पर #FreeImranKhan और #ReleaseKhanForPakistan हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं.

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. इस स्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए हैं. पाकिस्तान की तरफ से भी भारत के लड़ाकू विमान गिराए जाने का दावा किया गया है, लेकिन इसका कोई सबूत वो अब तक पेश नहीं कर पाया है. इससे पता चलता है कि पाकिस्तानी सेना और सरकार अपनी इज्जत बचाने के लिए झूठे दावे कर रहे हैं. भारत की स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में डर का माहौल है. इमरान समर्थक इस डर को भुनाने में लग गए हैं और उन्होंने अपने नेता की रिहाई की मांग तेज कर दी है.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved