Home WikiMedia भारतीय मीडिया से घबराया पाकिस्तान, ZEE News पर लगाया बैन

भारतीय मीडिया से घबराया पाकिस्तान, ZEE News पर लगाया बैन

by ION Bharat

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है. पाकिस्तान नहीं चाहता कि उसकी और फजीहत हो और अपनों के बीच उसके झूठे दावों की पोल खुल जाए, इसलिए उसने भारतीय न्यूज़ चैनल ZEE News को बैन कर दिया है.

Zee News ने खुद इसकी पुष्टि की है. संस्थान की तरफ से बताया गया है कि पाकिस्तान ने ज़ी न्यूज पर बैन लगा दिया है. मीडिया हाउस का कहना है कि पाकिस्तान अपना प्रोपेगेंडा चलाना चाहता है और Zee News उसके प्रोपेगेंडा को लगातार तोड़ने का काम करता आया है, इससे पाकिस्तानी सरकार घबराई हुई है और इसलिए उस पर बैन लगाया गया है.

खबर है कि पाकिस्तान ने भारत के कुछ दूसरे चैनलों पर भी बैन लगाया है. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की है. उधर, पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के लड़ाकू विमान मार गिराए हैं, लेकिन वो अब तक कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है. इसे लेकर उसकी काफी फजीहत हो रही है. भारतीय मीडिया लगातार पाकिस्तान का झूठ उजागर कर रहा है, इसलिए पाकिस्तानी सरकार ZEE News जैसे चैनलों पर बैन लगा रही है.

Zee News के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा ने कहा कि ज़ी न्यूज एक राष्ट्रवादी चैनल है. हमारे लिए हमेशा राष्ट्र प्रथम है. हाफिज सईद हमें पहले भी धमकी दे चुका है. हम लगातार पाकिस्तान के आतंक को एक्सपोज़ कर रहे हैं. पाकिस्तान अपने झंडे की स्थिति देख चुका है. पाकिस्तान की सरकार और सेना को समझ में आ गया है कि ज़ी न्यूज न सिर्फ उसकी जनता बल्कि पूरी दुनिया के सामने उसको एक्सपोज़ करता रहेगा इसलिए पाकिस्तान ने हमें बैन कर दिया है.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved