पिछले एक महीने से देश के सबसे बड़े चैनल में जो उथलपुथल मची हुई है, उसके बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि अब मैनेजमेंट कुछ बड़े फैसले लेगा। पर आखिर अप्रैल के आखिरी दिन India Today Group की एग्जीक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी यानी कैपी ने वो अहम फैसला ले ही लिया, जिसकी दरकार की।
गौरतलब है कि समूह के न्यूज डायरेक्ट के तौर पर आउटपुट को संभाल रहे राहुल कंवल के एनटीडीवी जाने के पक्के फैसले के बाद अब उनका कार्यभार चैनल के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद को दे दिया गया है।
अब सुप्रिय समूह के तीनों चैनल-आजतक, इंडिया टुडे और गुड न्यूज टुडे के आउटपुट के साथ-साथ इनपुट की भी पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। अब नई व्यवस्था के चलते आजतक न्यूज चैनला का इनपुट संभाल रहे मैनेजिंग एडिटर स्नेहांशु, शेख, इंडिया टुडे चैनल का इनपुट संभाल रहे मैनेजिंग एडिटर पार्थाजीत भट्टाचार्या और डिजिटल डोमेन की इनपुट संभाल रहीं सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर सीमा गुप्ता सीधी रिपोर्टिंग सुप्रिया प्रसाद को हो गई है। वहीं बिजनेस टुडे की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ जैराबी को दी गई है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रिय प्रसाद ने 1995 में ‘आजतक’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की और अब तीस साल का उनका लंबा अनुभव और एपी-केपी के साथ उनकी ट्यूनिंग ये बताती है कि टीवीटुडे समूह का उन पर भरोसा पूरी तरह से कायम है।
गौरतलब है कि ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TVTN) में न्यूज डायरेक्टर व ‘बिजनेस टुडे’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल कंवल अभी नोटिस पीरियड सर्व कर रहे हैं। बड़ी बात ये है कि एपी और केपी के साथ राहुल के रिश्ते बहुत ही सहज है और इसी का प्रमाण है कि राहुल ने जब टीवीटुडे समूह छोड़ने का फैसला कर अपनी राह एनडीटीवी की ओर बढ़ाने की ठानी, तो समूह ने ऑफिशियल तौर पर उनकी काबिलियत और समूह के साथ उनकी लंबी और सफल पारी का जिक्र करते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उधर दूसरी ओर एनडीटीवी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 25 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि राहुल कंवल को NDTV का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया जाएगा। यह नियुक्ति 16 जून 2025 से प्रभावी होगी, लेकिन अंतिम मंजूरी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मिलनी अभी बाकी है। NDTV ने सेबी के नियमों के तहत यह जानकारी शेयर बाजार को दी है।
राहुल कंवल पत्रकारिता जगत का जाना-माना नाम हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 25 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है। राहुल की लीडरशिष में समूह में न्यूज गैदरिंग और ऑपरेशंस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा। वह इंडिया टुडे के प्रमुख प्राइमटाइम शो ‘न्यूजट्रैक’ का चेहरा रहे हैं, साथ ही पॉपुलर वीकेंड इंटरव्यू शो ‘जब वी मेट’ भी उनकी प्रोफाइल में चार चांद लगाता है।