अक्सर सुर्खियों में रहने वाले विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर एक बार फिर खबरों में आ गए हैं. कोहली के चाहने वाले अब केवल उन्हें वन-डे क्रिकेट में ही खेलते देख पाएंगे. क्योंकि टी-20 फॉर्मेट से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं. क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली एक बड़ा नाम हैं और इस नाम की बदौलत उन्होंने दाम यानी पैसा भी खूब कमाया है. चलिए जानते हैं कि किंग कोहली के पास कुल कितनी दौलत है और उन्होंने कहां-कहां निवेश किया हुआ है.
कितनी है नेटवर्थ?
विराट कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वह क्रिकेट के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं. कई दिग्गज कंपनियों ने कोहली से रिश्ता जोड़ा हुआ है. इसमें वीवो, मिंत्रा, ब्लू स्टार और HSBC जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. कोहली की गिनती उन सेलिब्रिटीज में होती है, जिन्होंने कारोबारी दुनिया में मजबूत पकड़ बनाई है. विराट ने कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है.
रेस्टोरेंट से कपड़े तक
कोहली ने 2017 में प्यूमा के साथ मिलकर वन8 लॉन्च किया था, जो एक एथलेटिक लाइफस्टाइल ब्रांड है. इसके बाद उन्होंने फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रखा। One8 कम्यून के नाम से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और पुणे में उनके रेस्टोरेंट चलते हैं. 2022 में उन्होंने रेज कॉफी के साथ रिश्ता जोड़ा. कोहली के पास रेज कॉफी में 2.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इसके अलावा, उन्होंने पुरुषों के क्लोदिंग ब्रांड Wrogn को यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज (USPL) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया था.
स्पोर्ट्स में भी लगा पैसा
विराट ने Chisel Fitness में करीब 90 करोड़ का निवेश किया हुआ है. चिसेल फिटनेस के देशभर में जिम और फिटनेस सेंटर हैं. कोहली ने गो डिजिट में भी 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके साथ ही ग्लोबल वेलनेस ब्रांड Hyperice में भी उनका पैसा लगा है. कोहली ने लंदन के सोशल नेटवर्किंग स्टार्टअप स्पोर्ट कॉन्वो में भी कुछ साल पहले निवेश किया था. विराट कोहली एक फुटबॉल टीम के भी मालिक हैं. उन्होंने E1 रेसबोट चैंपियनशिप में एक टीम खरीदी है. कोहली का रियल एस्टेट में भी काफी पैसा लगा है.
वाइफ हैं बिजनेस पार्टनर
2017 में विराट ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर दिल्ली में एक बार और डाइनिंग आउटलेट ‘नुएवा’ की शुरुआत की थी. यहां यूरोपीय, अमेरिकी और पैन-एशियाई व्यंजन परोसे जाते हैं. 2019 में उन्होंने गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी में 33.32 लाख रुपये का निवेश किया था. यह कंपनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) की मालिक है. इस तरह, विराट कोहली ने लगभग हर सेक्टर में कुछ न कुछ निवेश किया है, जहां से उन्हें अच्छी-खासी कमाई हो रही है. लिहाजा, यह कहना गलत नहीं होगा कि वे बिजनेस की दुनिया के ऑलराउंडर बन गए हैं.