भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और इसकी आंच से शेयर बाजार भी प्रभावित हुआ है. मार्केट में आज बड़ी गिरावट आई है. शुरुआत से ही मार्केट दबाव में दिखाई दिया और समय के साथ-साथ गिरावट चौड़ी होती चली गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 880.34 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 265.80 गिरकर बंद हुए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि बाजार के लिए आने वाले दिन कैसे रहने वाले हैं और निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए.
क्या है अनुमान?
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत और पाकिस्तान में तनाव जल्द खत्म होने वाला नहीं है. ऐसे में अगले कुछ दिन बाजार उतार-चढ़ाव का सामना कर सकता है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से मार्केट को हुए नुकसान जैसी स्थिति नहीं बनेगी. उनके अनुसार, कारगिल युद्ध के दौरान भी भारतीय बाजार में घबराहट देखी गई थी, लेकिन कुछ समय बाद वह इससे बाहर निकलकर मजबूती हासिल करने में कामयाब रहा था. उन्होंने कहा कि निवेशकों को घबराने की नहीं, बस सतर्क रहने की ज़रूरत है.
क्या है सलाह?
बाजार विशेषज्ञों की सलाह है कि मौजूदा वक्त में आक्रामक खरीदारी से बचना समझदारी है. निवेशक हर गिरावट पर कुछ न कुछ खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि भारतीय बाजार के फंडामेंटल्स मजबूत हैं और ऐसे माहौल में गिरावट आम बात है. इसलिए धीरे-धीरे खरीदारी अच्छी रणनीति रह सकती है, मगर बड़ा दांव लगाने से फिलहाल बचना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि निकट भविष्य में जियो-पॉलिटिकल तनाव की वजह से मार्केट में ज़रूर उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. लेकिन, लंबी अवधि में मैक्रो-इकोनॉमिक फैक्टर्स और कंपनियों के तिमाही नतीजों से बाजार की चाल निर्धारित होगी.
कैसे स्टॉक्स पर दांव सही?
मार्केट में इस समय ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स पर दांव लगाना सही है, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं और तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं. अभी मार्केट दबाव में है और दबाव रिलीज़ होते ही ऐसे स्टॉक्स उछाल हासिल कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, डिफेंस सेक्टर को इस माहौल का फायदा मिल सकता है. इसके अलावा, अनिश्चितता के बीच कंजम्पशन सेक्टर पर भी नजर रहेगी. खासतौर पर लार्जकैप और मिडकैप शेयरों पर फोकस रखें.