शेयर बाजार पिछले सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था. इस गिरावट की वजह भारत और पाकिस्तान में बढ़ता तनाव था. अब जब दोनों देश युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं, तो उम्मीद है कि मार्केट की रौनक लौट आएगी. आज यानी सोमवार को बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. इस दौरान, ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स में भी एक्शन नजर आ सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं.
Birla Corporation
कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं. बिरला कारपोरेशन ने बताया है कि मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 256.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 193.3 करोड़ रुपये था. साथ ही कंपनी की आय बढ़कर 2,815 करोड़ रुपये हो गई है. नतीजों से उत्साहित कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी का शेयर पिछले सत्र में उछाल के साथ 1,063 रुपये पर बंद हुआ था.
Novartis India
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 99% का उछाल आया है. यह 14.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 29.3 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि आय में 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और यह 81.2 करोड़ से बढ़कर 84 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ 804.10 रुपये पर बंद हुआ था.
Thermax Limited
इस कंपनी के लिए भी तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं. तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 190 करोड़ से बढ़ाकर 206 करोड़ रुपये और कुल कंसोलिडेटेड इनकम 2,764 करोड़ से बढ़कर 3,085 करोड़ हो गई है. जबकि EBITDA 273.2 करोड़ से बढ़कर 300 करोड़ रहा है. कंपनी का शेयर पिछले सत्र में 2% से अधिक की बढ़त के साथ 3,240 रुपये पर बंद हुआ था.
Dr Reddy’s
इस फार्मा कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,307 करोड़ से बढ़कर 1,594 करोड़ रुपये हो गया है. इसमें सालाना आधार पर 22% की बढ़त देखने को मिली है. इस दौरान, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 7,830 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,506 करोड़ पहुंच गई है. कंपनी का शेयर पिछले सत्र में बढ़त के साथ 1,158.10 रुपये पर बंद हुआ था.
Adani Power
अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर को उत्तर प्रदेश को 1500 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. यह खबर कंपनी के शेयर को बूस्ट प्रदान कर सकती है, जो पिछले सत्र में नुकसान के साथ 515.25 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: ION Bharat द्वारा यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और अपने विवेक के आधार पर निवेश का फैसला लें)।