ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जहां देश में खुशी का माहौल है. वहीं, कुछ लोगों का पाकिस्तानी प्रेम भी जाग रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामने आया है. यहां एक युवक को पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित पोस्ट के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.
ऐसे सामने आया मामला
आरोपी युवक का नाम जैद है और वो कोतवाली क्षेत्र का निवासी है. आरोपी सिविल लाइंस में मयूर सैलून में काम करता है. जैद का पाकिस्तानी प्रेम तब सामने आया जब एक स्थानीय सभासद को इंस्टाग्राम पर उसकी पोस्ट मिली, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे भड़काऊ नारे लिखे हुए थे. इसके बाद सभासद ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जैद को हिरासत में ले लिया.
पाक को लेकर गुस्सा
पुलिस आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और भ्रामक सामग्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब भारत में रहने वालों का पाकिस्तानी प्रेम उजागर हुआ है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है. लोग तरह-तरह से अपना गुस्सा बयां कर रहे हैं. कई जगह पर पाकिस्तानी झंडे सड़कों पर लगाए गए हैं, ताकि उसे पैरों से रौंदा जा सके.
जम्मू में भी बवाल
उधर, जम्मू के भारत माता चौक पर पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा द्वारा सड़क पर चिपकाए गए पाकिस्तानी फ्लैग को हटाने को लेकर जमकर विवाद हुआ. एक स्कूली छात्रा ने जब प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क पर चिपकाए गए पाकिस्तानी झंडे को हटाया, तो बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए और छात्रा को ऐसा न करने को कहा. हालांकि, छात्रा ने लोगों की एक ना सुनी और पाकिस्तानी झंडे को सड़क से हटाने लगी। छात्रा का कहना था कि यह इस्लामिक झंडा है। लोगों के रोष को देखते हुए पुलिसकर्मी तुरंत पहुंचे और छात्रा को वहां से दूर भेज दिया.
Tag: