भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से डरे और बौखलाए पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन बुरी तरह नाकाम रहा. पाकिस्तान ने मंगलवार-बुधवार की रात ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. हालांकि, भारतीय सेना ने इस प्रयास को नाकाम कर दिया.
पहली बार किया इस्तेमाल
पाकिस्तान के मंसूबों को भारतीय वायुसेना ने S-400 सिस्टम के जरिए नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार इस सिस्टम का इस्तेमाल किया है. पाक की नापाक कोशिश के जवाब में आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. हमारी सेना द्वारा लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है.
ये हैं वो 15 ठिकाने
पड़ोसी पाकिस्तान ने जिन भारतीय शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश की, उसमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज आदि शामिल हैं. बता दें कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमके के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. इस हमले में कई आतंकी मारे गए हैं.
पाक का डिफेंस ध्वस्त
भारत ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 तबाह कर दिया है. यह डिफेंस सिस्टम चीन ने पाकिस्तान को दिया था और पाकिस्तान इसे भारत की वायुसेना के खिलाफ बचाव मानकर चल रहा था. बताया जा रहा है कि भारत के ड्रोन हमलों में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया है। HQ-9 का नष्ट होना न केवल पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है, बल्कि चीन के लिए भी कड़ा संदेश है कि भारत उसकी टेक्नोलॉजी को टक्कर देने का माद्दा रखता है.
इसलिए खास है S-400
पाकिस्तानी हमले को भारत ने जिस S-400 सिस्टम के जरिए नाकाम किया, वह कई मायनों में अहम है. भारत ने इसे रूस से खरीदा था। 2018 में भारत और रूस के बीच यह डील 5.43 अरब डॉलर में हुई थी. इसके तहत भारत को पांच यूनिट मिलनी थीं, लेकिन अभी केवल 3 यूनिट ही मिल सकी हैं. यह सिस्टम हवा में मौजूद खतरों को पहचान कर उन्हें पलक झपकते ही खत्म करने में सक्षम है. यह हवाई जहाज, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें को नेस्तानाबूद कर सकता है. इसकी मारक क्षमता 400 किलोमीटर तक है
5 मिनट में होता है तैयार
S-400 को महज पांच मिनट में कार्रवाई के लिए तैयार किया जा सकता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए इसे एक्टिव किया गया था और इसने अपनी उपयोगिता को फिर साबित कर दिया. S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक साथ 36 टारगेट्स पर निशाना साध सकता है। प्रत्येक S-400 स्क्वाड्रन में 16 व्हीकल होते हैं. यह 600 किमी दूर तक हवाई खतरों को ट्रैक कर सकता है और चार प्रकार की मिसाइलों से 400 किमी तक की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
इस तरह कोशिश नाकाम
रूस की अल्माज़-एंटे कंपनी द्वारा निर्मित S-400 को भारतीय वायुसेना ने S-400 सुदर्शन चक्र नाम दिया है. भारत यह जानता था कि पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कोई कदम उठा सकता है, इसलिए उसने S-400 को एक्टिव कर दिया था. जैसे ही पाकिस्तान ने हमारे ठिकानों पर मिसाइल दागीं, हमारे सुदर्शन चक्र ने उसकी मिसाइलों को तबाह कर दिया. इस तरह पाकिस्तान अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पाया. उल्टा, भारत के ड्रोन अटैक में उसका एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट हो गया.
Operation Sindoor
भारत में रहकर पाकिस्तान से प्रेम, योगी की पुलिस ने जैद को पहुंचा दिया सही जगह
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जहां देश में खुशी का माहौल है. वहीं, कुछ लोगों का पाकिस्तानी प्रेम भी जाग रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामने आया है. यहां एक युवक को पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित पोस्ट के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.
ऐसे सामने आया मामला
आरोपी युवक का नाम जैद है और वो कोतवाली क्षेत्र का निवासी है. आरोपी सिविल लाइंस में मयूर सैलून में काम करता है. जैद का पाकिस्तानी प्रेम तब सामने आया जब एक स्थानीय सभासद को इंस्टाग्राम पर उसकी पोस्ट मिली, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे भड़काऊ नारे लिखे हुए थे. इसके बाद सभासद ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जैद को हिरासत में ले लिया.
पाक को लेकर गुस्सा
पुलिस आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और भ्रामक सामग्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब भारत में रहने वालों का पाकिस्तानी प्रेम उजागर हुआ है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है. लोग तरह-तरह से अपना गुस्सा बयां कर रहे हैं. कई जगह पर पाकिस्तानी झंडे सड़कों पर लगाए गए हैं, ताकि उसे पैरों से रौंदा जा सके.
जम्मू में भी बवाल
उधर, जम्मू के भारत माता चौक पर पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा द्वारा सड़क पर चिपकाए गए पाकिस्तानी फ्लैग को हटाने को लेकर जमकर विवाद हुआ. एक स्कूली छात्रा ने जब प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क पर चिपकाए गए पाकिस्तानी झंडे को हटाया, तो बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए और छात्रा को ऐसा न करने को कहा. हालांकि, छात्रा ने लोगों की एक ना सुनी और पाकिस्तानी झंडे को सड़क से हटाने लगी। छात्रा का कहना था कि यह इस्लामिक झंडा है। लोगों के रोष को देखते हुए पुलिसकर्मी तुरंत पहुंचे और छात्रा को वहां से दूर भेज दिया.
भारतीय सेना ने जहां पाकिस्तान को उसके कर्मों का फल दिया है. वहीं, भारतीय मीडिया लगातार पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को एक्सपोज कर रहा है. इस दो-तरफा स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है. आलम यह है कि घबराहट में वह भारतीय मीडिया चैनलों पर प्रतिबंध लगा रहा है, ताकि आवाम के सामने उसका झूठ उजागर न हो जाए.

इसी कड़ी में पाकिस्तानी सरकार ने ABP न्यूज़ के फेसबुक पेज को ब्लॉक कर दिया है. एबीपी न्यूज़ लगातार पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को एक्सपोज कर रहा है और इस पूरे मामले को ईमानदारी और सच्चाई के साथ जनता तक पहुंचा रहा है. यह बात पाकिस्तानी हुकूमत को नागवार गुजरी है और इसलिए उसने एबीपी न्यूज का फेसबुक पेज ब्लॉक करवा दिया है.
दरअसल, एबीपी न्यूज ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना को लेकर दो स्टोरी चलाई थीं. एक स्टोरी इंडियन एयरफोर्स के शक्ति प्रदर्शन पर केंद्रित थी और दूसरी एयर स्ट्राइक को लेकर थी. पाकिस्तान ने पहले इन दोनों पोस्ट को ब्लॉक करवाया. इसके बाद अब फेसबुक पेज भी ब्लॉक कर दिया. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने ZEE News को भी बैन कर दिया है. पड़ोसी के इस कदम से स्पष्ट है कि वह भारतीय मीडिया की कवरेज से डर गया है.
ABP नेटवर्क के प्रवक्ता ने कहा कि हमें अपने क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर से ABPLIVE और ABP Ananda की वेबसाइट पर पाकिस्तान द्वारा लगाए गए प्रतिबंध और उसके बाद पाकिस्तान में ABP न्यूज़ के आधिकारिक फेसबुक पेज को ब्लॉक करने की जानकारी मिली है। ABP नेटवर्क न केवल भारत में बल्कि सीमाओं के पार भी सच्ची और सटीक खबरें पहुंचाने के लिए पहचाना जाता है. पाकिस्तान द्वारा एबीपी के खिलाफ की गई यह कार्रवाई न केवल सेंसरशिप है, बल्कि यह प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। ऐसे तनावपूर्ण माहौल में विश्वसनीय पत्रकारिता को खामोश कराना लोगों को तथ्यों से वंचित करना और गलत सूचनाओं को बढ़ावा देना है। हम इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं। ABP नेटवर्क निडर रिपोर्टिंग और दुनिया भर में अपने दर्शकों तक सच्चाई पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रही थी. देश की मुराद पर मुहर लगाते हुए भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की रात 25 मिनट के भीतर पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी ढेर हो गए. ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस स्ट्राइक से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है.
पिक्चर अभी बाकी है…पाकिस्तान पर और होंगे हमले, खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन सिंदूर!
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी रहेगा. इसका मतलब है कि पाकिस्तान के कई दूसरे आतंकी ठिकानों पर सेना कार्रवाई कर सकती है. पाक संचालित आतंकी ठिकानों पर सेना की एयरस्ट्राइक को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.
राजनाथ ने की अध्यक्षता
इस सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू भी बैठक का हिस्सा रहे. इस दौरान, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता की.
सकारात्मक रही बैठक
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि बैठक में सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इस दौरान करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. इसके साथ ही उनके कई कैंपों को हमारी सेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया है. उन्होंने कहा कि बैठक बहुत ही सकारात्मक थी. हम बैठक एकजुट होकर बाहर निकले हैं.
कौन-कौन रहा शामिल?
सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, टीएमसी और लेफ्ट के अलावा कई अन्य दलों के नेताओं ने भी भाग लिया. इसमें समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिवसेना (UBT) के संजय राउत, राकांपा (शरद पवार) की सुप्रिया सुले, बीजद के सस्मित पात्रा और माकपा के जॉन ब्रिटास शामिल थे. इनके साथ ही जद (यू) नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक का हिस्सा थे.
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर राहुल गांधी की ऐसी बॉडी लैंग्वेज, सवाल तो खड़े होंगे!
एक तरफ जहां पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के जश्न में डूबा है. वहीं, राहुल गांधी की बॉडी लैंग्वेज पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि क्या उस देश में विपक्ष की बॉडी लैंग्वेज ऐसी हो सकती है जिसने अभी-अभी अपने दुश्मन को धूल चटाई है? क्या भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कोई पर्सनल भड़ास छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, जो बॉडी लैंग्वेज से सामने आ रही है? क्या ये समय हमारी सेना के पराक्रम का गुणगान मुस्कुराते हुए करने का नहीं है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो लगातार सोशल मीडिया पर उठाए जा रहे हैं. लोगों का ये भी कहना है कि क्या कांग्रेस को इस बात का डर है कि इस लोकसभा चुनाव में उसने लोगों के बीच जो थोड़ी जगह बनाई थी, ऑपरेशन सिंदूर से वो जगह भी अब ध्वस्त हो गई है.
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद कांग्रेस समेत देश की तमाम पार्टियों ने सेना की तारीफ की. इस हमले के बाद कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की एक बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस की, इसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल थे. इस दौरान, लोगों ने पाया कि कांग्रेस नेताओं की आवाज में जो खनक और तेवर अक्सर देखने को मिलते हैं वो गायब थे.
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी बिल्कुल ढीले अंदाज में अपनी बात कह रहे थे. इससे पहले, मल्लिकार्जुन खरगे कुछ ऐसा कह गए, जिससे कांग्रेस की एक बार फिर फजीहत हो गई . दरअसल, रांची में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि पीएम को जम्मू-कश्मीर में संभावित हमले के बारे में पहले से पता था. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले ही पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा है. बीजेपी ने खरगे के बयान के बाद उनपर जमकर निशाना साधा. इस बयान के बाद कांग्रेस खुद कटघरे में नजर आ रही है, क्योंकि ऐसे संवेदनशील माहौल में इस तरीके के बेबुनियाद आक्षेप लगाना क्या सही है?
क्या मल्लिकार्जुन खरगे कहना चाहते हैं कि PM को हमले की भनक थी, फिर भी उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया? कांग्रेस पार्टी जो अब बार-बार ये बोल रही है कि ये हमारी सेना का पराक्रम है…ये हमारी सेना का शौर्य है…तो उससे सीधा सवाल ये है कि क्या 26/11 हमले के समय सेना सक्षम नहीं थी? क्या हमारी सेना उस समय कमज़ोर थी? नहीं, हमारी सेना तब भी पराक्रमी थी और आज भी पराक्रमी है. फर्क सिर्फ इतना है कि उस वक़्त हमारी सेना के पराक्रम को बल देने के लिए वैसी सरकार नहीं हुआ करती थी. कड़े निर्णय लेने में सरकार के पैर कांप जाते थे. इससे पहले भी कई बार कांग्रेस, उसके नेता सरकार और सेना की कार्रवाई पर सवाल उठा चुके हैं. कांग्रेस के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किये थे. इसके अलावा जब भारत ने पाकिस्तान पर पठानकोट एयर स्ट्राइक की थी तो पाकिस्तान की भाषा बोलते हुए कांग्रेस नेताओं को सुना गया था।
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है. पाकिस्तान नहीं चाहता कि उसकी और फजीहत हो और अपनों के बीच उसके झूठे दावों की पोल खुल जाए, इसलिए उसने भारतीय न्यूज़ चैनल ZEE News को बैन कर दिया है.
Zee News ने खुद इसकी पुष्टि की है. संस्थान की तरफ से बताया गया है कि पाकिस्तान ने ज़ी न्यूज पर बैन लगा दिया है. मीडिया हाउस का कहना है कि पाकिस्तान अपना प्रोपेगेंडा चलाना चाहता है और Zee News उसके प्रोपेगेंडा को लगातार तोड़ने का काम करता आया है, इससे पाकिस्तानी सरकार घबराई हुई है और इसलिए उस पर बैन लगाया गया है.
खबर है कि पाकिस्तान ने भारत के कुछ दूसरे चैनलों पर भी बैन लगाया है. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की है. उधर, पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के लड़ाकू विमान मार गिराए हैं, लेकिन वो अब तक कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है. इसे लेकर उसकी काफी फजीहत हो रही है. भारतीय मीडिया लगातार पाकिस्तान का झूठ उजागर कर रहा है, इसलिए पाकिस्तानी सरकार ZEE News जैसे चैनलों पर बैन लगा रही है.
Zee News के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा ने कहा कि ज़ी न्यूज एक राष्ट्रवादी चैनल है. हमारे लिए हमेशा राष्ट्र प्रथम है. हाफिज सईद हमें पहले भी धमकी दे चुका है. हम लगातार पाकिस्तान के आतंक को एक्सपोज़ कर रहे हैं. पाकिस्तान अपने झंडे की स्थिति देख चुका है. पाकिस्तान की सरकार और सेना को समझ में आ गया है कि ज़ी न्यूज न सिर्फ उसकी जनता बल्कि पूरी दुनिया के सामने उसको एक्सपोज़ करता रहेगा इसलिए पाकिस्तान ने हमें बैन कर दिया है.
अपना ‘गाना’ तक नहीं और भारत से जंग लड़ेंगे, बेबस है ‘नया पाकिस्तान’
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान के होश उड़ा रखे हैं. पाकिस्तान खौफ में है, हालांकि इसके बावजूद बड़े-बड़े बयान जारी कर रहा है. इस बयानबाजी का मकसद बस आवाम को यह अहसास दिलाना है कि उसकी हुकूमत भी जवाबी कार्रवाई कर सकती है. इस बीच, पाकिस्तानी मीडिया हाउस ‘नया पाकिस्तान’ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसे देखने के बाद भारतीयों की हंसी नहीं रुक रही है.
वायरल वीडियो में एक बच्ची को दिखाया गया है. वीडियो में कोई शख्स उस बच्ची से पूछता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो संघर्ष चल रहा है, उसमें पाकिस्तान को कैसे बचाया जा सकता है? इस पर जवाब मिलता है, केवल इमरान खान ही हमें इस दलदल से निकाल सकते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना चल रहा है, वो पाकिस्तान का नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म का है. इससे तो यही समझ आता है कि पाकिस्तानी भारतीय गाने से अपने अंदर की देशभक्ति को जगाकर खुद को युद्ध के लिए तैयार कर रहे हैं. उनके पास अपना कोई गाना भी नहीं है.
عمران خان ہی بچا سکتا ہے pic.twitter.com/AAqQW6igE1
— Naya Pakistan (@Naya__Pakistan_) May 7, 2025
पाकिस्तानी वीडियो में बॉलीवुड मूवी ‘भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ का गाना ‘ओ देश मेरे’ इस्तेमाल किया गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए आशीष सिंह नामक यूजर ने लिखा है – नकलची गाना तो दूसरा लगा लेते, गाना सुनने में ही हिंदुस्तान ज़िंदाबाद वाली फील आती है. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं। भारत के साथ तनाव को देखते हुए अब इमरान के समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग तेज कर दी है। सोशल मीडिया पर #FreeImranKhan और #ReleaseKhanForPakistan हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं.
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. इस स्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए हैं. पाकिस्तान की तरफ से भी भारत के लड़ाकू विमान गिराए जाने का दावा किया गया है, लेकिन इसका कोई सबूत वो अब तक पेश नहीं कर पाया है. इससे पता चलता है कि पाकिस्तानी सेना और सरकार अपनी इज्जत बचाने के लिए झूठे दावे कर रहे हैं. भारत की स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में डर का माहौल है. इमरान समर्थक इस डर को भुनाने में लग गए हैं और उन्होंने अपने नेता की रिहाई की मांग तेज कर दी है.