अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा दावा किया है. ट्रंप का कहना है कि भारत ने अमेरिकी आयात पर सभी टैरिफ खत्म करने का प्रस्ताव दिया है. यूएस प्रेसिडेंट ट्रंप ने अपने कतर दौरे के दौरान कारोबारियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत हमसे एक ऐसा व्यापार समझौता करने को तैयार है, जिसमें अमेरिका से आयात होने वाली सभी वस्तुओं पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.
पहले लगाए थे आरोप
डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद से भारत को टैरिफ किंग कहते आए हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि भारत अमेरिकी आयात पर भारी-भरकम तारीफ लगाता है. 2 अप्रैल को उन्होंने जवाबी टैरिफ के तहत भारत से आने वाले समान पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. हालांकि, बाद में इस पर 90 दिनों की रोक लगा दी. अब उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत यूएस प्रोडक्ट्स पर कोई टैरिफ नहीं लगाना चाहता. हालांकि, भारत सरकार की तरफ से इस संबंध में बयान आना अभी बाकी है.
गोयल जा रहे यूएस
ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल कल यानी 16 मई से अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले हैं. गोयल के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जो द्विपक्षीय व्यापार वार्ताओं पर चर्चा करेगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने दोहा में आयोजित कार्यक्रम में आईफोन मेकर ऐपल और उसके CEO टिम कुक का भी जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टिम कुक को भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार न करने की भी सलाह दी है.
Apple पर कही ये बात
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि मैंने ऐपल के CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की जरूरत नहीं है. यदि वहां मैन्युफैक्चरिंग करनी ही है, तो सिर्फ भारतीय बाजार के लिए करें. उन्होंने दावा किया कि ऐपल अब अमेरिका में अपने प्रोडक्शन में इजाफा करेगी. यूएस प्रेसिडेंट ने यह भी कहा कि कतर एयरवेज ने 160 विमान खरीदने के लिए बोइंग को 200 अरब डॉलर का रिकॉर्ड ऑर्डर दिया है. इससे अमेरिका में करीब 10 लाख नौकरियां पैदा होने का अनुमान है.