भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज-वीडियो की बाढ़ आई हुई है. इसमें कई मैसेज ऐसे भी हैं, जिनका मकसद केवल लोगों के बीच घबराहट उत्पन्न करना है. ऐसे ही एक संदेश में दावा किया गया है कि बैंक अगले 2-3 दिनों के लिए अपने ATM बंद कर सकते हैं, क्योंकि रैनसमवेयर साइबर अटैक का खतरा है.
केंद्र सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को भ्रामक करार दिया है. PIB ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि इस तरह के मैसेज फेक हैं और इस पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए. उसने स्पष्ट किया है कि बैंकों के एटीएम आम दिनों की तरह काम करते रहेंगे और इन्हें बंद रखने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने भी साफ किया है उसके सभी ATM और डिजिटल सर्विस जारी रहेंगी.
सोशल मीडिया पर इस समय भारत-पाक तनाव को लेकर हर रोज सैकड़ों मैसेज, वीडियो-फोटो शेयर किए जा रहे हैं. इन संदेशों में से कुछ भ्रामक और जानबूझकर लोगों में घबराहट फैलाने वाले भी होते हैं. लिहाजा सोशल मीडिया पर मौजूद हर जानकारी पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए. हाल ही में यह खबर भी फैलाई गई थी कि पेट्रोल और गैस की किल्लत हो सकती है. इसके बाद इंडियन ऑयल को इन खबरों का खंडन करना पड़ा. कंपनी ने कहा कि देश में तेल और गैस का पर्याप्त भंडार है. कंपनी की सप्लाई लाइन निर्बाध रूप से चालू हैं और घबराने वाली कोई बात नहीं है.
क्या करना चाहिए?
मौजूदा माहौल में किसी भी मैसेज पर विश्वास करने या उसे फॉरवर्ड-शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करनी चाहिए. कई ऐसी फैक्ट चैक वेबसाइट मौजूद हैं, जो पलभर में किसी मैसेज की सच्चाई का पता लगा सकती हैं. लिहाजा, किसी भी खबर पर विश्वास करने से पहले या उसे शेयर करने से पहले इन वेबसाइट की मदद से असलियत का पता लगाना चाहिए. इस तरह आप गलत खबर की जाल में फंसने से बच सकते हैं और दूसरों को भी बचा सकते हैं.