सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. पिछले महीने एक लाख के पार पहुंचने वाला सोना अब 94 हजार के आसपास चल रहा है. गोल्ड प्राइस में लगातार आ रही इस नरमी से उस अनुमान को बल मिलता है, जिसमें सोने की कीमत 75 हजार के लेवल पर पहुंचने की बात कही गई है. बता दें कि अमेरिका-चीन विवाद के चलते सोने के दाम रॉकेट की तरह बढ़े थे.
कितनी आई गिरावट?
गोल्ड प्राइस आज 2 हजार से ज्यादा की डुबकी लगा गए हैं. गुड रिटर्न्स के अनुसार, 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 93,930 रुपये भाव पर मिल रहा है. जबकि कल इसकी कीमत 96,060 थी. इस तरह गोल्ड प्राइस एक ही झटके में 2,130 रुपये गिर गए हैं. इसी तरह चांदी 900 रुपये के नुकसान के साथ 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
अब क्या है अनुमान?
सोने ने इस साल अब तक शानदार रिटर्न दिया है. पिछले साल के 25% रिटर्न के मुकाबले गोल्ड इस साल के पहले चार महीनों में ही 30% के आसपास रिटर्न दे चुका है. सोने में इस तेजी की प्रमुख वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां और चीन से साथ उनका गतिरोध रहा. हालांकि, अब दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है. इस वजह से गोल्ड प्राइस में आगे भी कमी संभव है. दूसरी तरफ रूस-यूक्रेन के बीच शांति की उम्मीद कुछ हद तक धूमिल हुई है. अगर दोनों देश वापस युद्ध तेज करते हैं, तो सोना एक बार फिर रॉकेट बन सकता है.
रूस-यूक्रेन पर निगाहें
कई कमोडिटी एक्सपर्ट्स पहले से ही कहते आ रहे हैं कि अगर यूएस-चीन के बीच हालात सामान्य होते हैं, तो अगले 6 महीनों में सोना 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है. हालांकि, रूस-यूक्रेन के बीच विवाद बढ़ने पर इसका उल्टा भी हो सकता है. जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अपने चरम पर था, तब भी सोने की कीमतों में ज़बरदस्त इजाफा देखने को मिला था. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ सीजफायर पर बातचीत के लिए तुर्की जाने से इंकार कर दिया है. उनकी जगह रूस का कोई प्रतिनिधि इस बैठक में शरीक हो सकता है. वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आज तुर्की पहुंचेंगे.