क्या कोरोना (COVID-19) वापस लौट रहा है? यह सवाल इसलिए पूछा जा रहा है, क्योंकि हांगकांग, सिंगापुर के साथ-साथ चीन और थाईलैंड में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि की बात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में हर वीक कोरोना के मामले 30 गुना से अधिक बढ़ गए हैं. जबकि सिंगापुर में भी एक हफ्ते में करीब 30 प्रतिशत केस बढ़े हैं. इस बीच, अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.
इस तरह बढ़ रहे केस
हांगकांग सरकार का डेटा बताता है कि 10 मई 2025 को खत्म हुए सप्ताह में कुल 1,042 कोविड केस रिपोर्ट किए गए. उससे पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 972 था. जबकि मार्च की शुरुआत में हांगकांग में कोरोना के केवल 33 केस सामने आए थे. इस हिसाब से देखें, तो मार्च से कोरोना के मामलों में यहां लगातार इजाफा हो रहा है. चिंता की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. 1 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट जहां महज 0.31% था. 5 अप्रैल तक यह बढ़कर 5.09% हो गया और हाल ही में 13.66% तक पहुंच गया है.
चीन में भी हुआ इजाफा
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हांगकांग सरकार इस संबंध में दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. वहीं, चीन में भी COVID के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार, हाल के हफ्तों में टेस्टिंग पॉजिटिविटी रेट दोगुना से अधिक हो गया है. उधर, थाईलैंड में, सोंगक्रान फेस्टिवल के बाद मामले बढ़े हैं. दो क्लस्टर आउटब्रेक की सूचना मिली है और स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
देश में क्या है हाल?
सिंगापुर में कोरोना के मामले 27 अप्रैल को खत्म हफ्ते में 11,100 थे, जो 3 मई को समाप्त हफ्ते में बढ़कर 14,200 पहुंच गए. इतना ही नहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी बीते कुछ दिनों से उछाल देखने को मिला है. वहीं, भारत की बात करें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, देश वर्तमान में कोरोना के केवल 93 सक्रिय मामले हैं, जो दर्शाता है कि राष्ट्रीय स्तर पर स्थिति चिंताजनक नहीं है. एक मीडिया रिपोर्ट में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दक्षा शाह के हवाले से बताया गया है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है.