
हाईलाइट्स
- क्या टिकट बंटवारे पर भी होगी बात ?
- नीतीश कुमार को आया दिल्ली से बुलावा !
- बिहार चुनाव की लिखी जाएगी स्क्रिप्ट ?
- क्या मोदी से भी मिलेंगे नीतीश बाबू ?
देश के किसी भी राज्य के नेता को जब भी दिल्ली से बुलावा आता है तो सबसे कान खड़े हो जाते हैं। राजनीति में एक कहावत है कि दिल्ली से अगर बुलावा आया है तो कुछ बड़ा फेर बदल होने वाला है।
पीएम मोदी से मिलेंगे नीतीश कुमार
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बिहार में हर छोटी से छोटी हलचल पर भी सबकी नजर रहती है। इन दिनों पूरे बिहार में सिर्फ एक ही बात की चर्चा हो रही है, नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मीटिंग होने वाली है। ऐसे में सवाल ये है कि Nitish बाबू की PM Modi से मीटिंग के पीछे की असल वजह क्या है।
दिल्ली में होगी NDA मुख्यमंत्रियों की बैठक
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग लेंने जा रहे हैं। इसके लिए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा 23 मई को ही दिल्ली पहुंचे चुके हैं और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली आएंगे। ध्यान देने वाली बात ये है कि दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा होगी। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं और कामों पर मुख्यमंत्रियों से राय ली जाएगी। बैठक के बारे में बताया जा रहा है कि इस बैठक में खासतौर पर उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर जोर रहेगा।
बिहार चुनाव की रणनीति बनाएंगे पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति भी बनाएंगे। गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे, विपक्षी दलों की रणनीति का जवाब और सामाजिक समीकरणों को साधने जैसे मुद्दे एजेंडे में हो सकते हैं। जिस तरह राहुल गांधी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं उसे देखते हुए भी इस मीटिंग को बेहद खास बताया जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बैठक में बिहार के लिए कुछ विशेष प्रस्ताव लाए जा सकते है। इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है, यानी की बिहार चुनाव की स्क्रप्टि इस बैठक में तैयार की जा सकती है। जाहिर सी बात है कि इस बैठक पर विपक्षी पार्टियों की नजरे हैं। अब देखना ये होगी की इस मीटिंग में क्या होता है क्या मोदी नीतीश कुमार से भी मिलेंगे? क्या नतीजा इस मीटिंग से निकलकर आता है ये देखने वाली बात होगी, लेकिन इतना तो तय माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद जब मोदी का अगला बिहार दौरा होगा, तो प्राधानमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।