Home Sports रोहित के बाद विराट भी नहीं आएंगे टेस्ट में नजर, कोहली ने लिया संन्यास

रोहित के बाद विराट भी नहीं आएंगे टेस्ट में नजर, कोहली ने लिया संन्यास

by ION Bharat

रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. 36 साल के कोहली ने हाल ही में टेस्ट को अलविदा कहने के संकेत दिए थे. इसके बाद खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है. विराट आखिरी बार ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे. उन्होंने जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में टेस्ट डेब्यू किया था.

ऐसा रहा करियर
विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान ऐसे समय किया है जब चयनकर्ता इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने वाले हैं. कोहली T-20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में अब वह केवल वनडे खेलते दिखाई देंगे. कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं.

कप्तानी में भी हिट
विराट कोहली की गिनती टेस्ट इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें 40 में टीम को जीत मिली. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने करीब दो सप्ताह पहले ही चयनकर्ताओं से टेस्ट छोड़ने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी थी. लेकिन BCCI ने उनसे फैसले पर पुन: विचार करने को कहा था. बोर्ड चाहता था कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलें. हालांकि, अब यह स्पष्ट हो गया है कि विराट ने बोर्ड की इच्छा पूरी नहीं की है.

इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐलान
किंग कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट में संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवनभर साथ रखूंगा. सफेद कपड़ों में खेलना एक बेहद निजी अनुभव है. उन्होंने आगे लिखा है कि इस फॉर्मेट से दूर होना आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसे अपना सबकुछ दिया और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं अधिक दिया है.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved