दोबारा शुरू हो रहे IPL के बीच सबसे बड़ा सवाल, क्या विदेशी खिलाड़ी लौटेंगे?

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम से आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की गाड़ी फिर से पटरी पर लौट आई है. आईपीएल के इस सीजन के शेष मैच 17 मई से शुरू होने जा रहे हैं. यह खबर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए तोहफे की तरह है, जो आईपीएल स्थगित होने के चलते मायूस हो गए थे. हालांकि, आईपीएल के बाकी मैचों में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर अब भी संशय बना हुआ है.

कई खिलाड़ी लौटे अपने देश
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के चलते आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द कर दिया गया था और 9 मई को आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया. अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए थे. इसमें ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी भी शामिल हैं. अब ये खिलाड़ी वापस लौटेंगे या नहीं, इसे लेकर पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

सुरक्षा को लेकर है चिंता
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (ACB) का कहना है कि खिलाड़ी आईपीएल के लिए वापस लौटना चाहते हैं या नहीं, ये उनका निजी फैसला है और बोर्ड पूरी तरह से उनके साथ है. ACB ने एक बयान में कहा है कि आईपीएल के लिए भारत वापस लौटना है या नहीं, इसे लेकर खिलाड़ियों के निजी फैसले का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समर्थन करेगा. बोर्ड ने आगे कहा कि अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित खिलाड़ी अगर वापस जाना नहीं चाहते हैं तो हम उनका समर्थन करेंगे.

अब कब होगा फाइनल?
एक रिपोर्ट के अनुसार, रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन सहित कोचिंग स्टाफ के सदस्य भारत में हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौट गए हैं. आईपीएल में अभी फाइनल सहित कई मैच खेले जाने हैं. अगर विदेशी खिलाड़ी वापस नहीं लौटते हैं, तो मैचों का मजा किरकिरा हो जाएगा. बता दें कि पिछले साल नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगाया था. आईपीएल के इस सीजन का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था, लेकिन अब यह लंबा खिंचेगा. नए आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक इस सीजन का फाइनल 3 जून को होगा.

ऐसा है नया शेड्यूल
आईपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 6 शहरों को चुना है, जिसमें बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद शामिल हैं. नए शेड्यूल के अनुसार, आईपीएल दोबारा 17 मई से शुरू होगा, जिसमें पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा, प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई, दूसरा क्वालिफायर 1 जून और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा.

Related posts

प्रेमानंद महाराज ने पूछा कुछ ऐसा, विराट-अनुष्का के चेहरे पर आ गई मुस्कान

आदमपुर एयरबेस पहुंच PM मोदी ने बढ़ाया जवानों का हौसला, बोले – देश आपका आभारी रहेगा

तुर्की के ड्रोन से लेकर चीन की मिसाइल तक, भारत के डिफेंस सिस्टम ने सबको किया फेल