Home Spirituality मंदिर में स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर लगाएं या नहीं, जानें क्या बोले प्रेमानंद महाराज

मंदिर में स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर लगाएं या नहीं, जानें क्या बोले प्रेमानंद महाराज

by ION Bharat

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज से एक भक्त ने पूछा कि क्या वह अपने मंदिर में ठाकुरजी के साथ अपने स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर रख सकता है? इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर आपके मन में यह है कि ठाकुर जी आपके स्वर्गीय माता-पिता ही हैं, तो कोई परेशानी नहीं है.

प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि ठाकुरजी का रूप कैसा…आपने मान लिया वैसा. लोग पत्थरों में भगवान् देखते हैं और उनकी मनोकामना पूरी होती है, क्योंकि उसमें भगवत भाव होता है. हम जिस भाव से चीजों को देखते हैं, वह वैसी ही होती हैं. जब हम मूर्तियों में भगवत भाव कर सकते हैं, तो उस रूप में भी भगवत भाव कर सकते हैं. अगर आपके मन में भगवत भाव है, तो मंदिर में स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर रखने में कोई परेशानी नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर आपने मन में भगवत भाव नहीं है, तो स्वर्ग लोक जा चुके माता-पिता के चित्र मंदिर में रखने से कुछ मंगल नहीं होगा. अगर मन में सिर्फ यही है कि वे केवल माता-पिता हैं, तो आप भगवान के मंदिर में उन्हें न रखें. उनकी तस्वीर कमरे में लगा दें. लेकिन अगर आपके मन में ये है कि आपके माता-पिता के रूप में वे आपके भगवान हैं, तो उन्हीं तस्वीरों में भगवान का साक्षात्कार हो जाएगा और फिर आप अलग से कृष्ण की मूर्ति लगाएं या नहीं, कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved