प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद अब अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान उनका अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने बेहद गर्मजोशी और उत्साह के साथ स्वागत किया। सर्दी की ठंडी हवाओं के बावजूद, भारतीय समुदाय ने अपने प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
ब्लेयर हाउस पर भारतीयों का जोश
जब प्रधानमंत्री मोदी ब्लेयर हाउस पहुंचे, तो वहां उनके स्वागत के लिए भारतीयों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने “भारत माता की जय” और “मोदी-मोदी” के नारे लगाकर उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी भीड़ के बीच जाकर लोगों से हाथ मिलाया और उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। यहां तक कि कुछ भारतीय जो बैसाखियों के सहारे चलते हैं, वे भी प्रधानमंत्री का स्वागत करने आए। यह देखकर पीएम मोदी ने उनके जज्बे की सराहना की।
तुलसी गबार्ड से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान सबसे पहले अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। बुधवार को ही तुलसी गबार्ड की नियुक्ति तय हुई थी। सीनेट ने उनके पक्ष में मतदान करते हुए उन्हें नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के तौर पर चुना। इसी के साथ वह अमेरिका की 18 इंटेलिजेंस एजेंसियों की प्रमुख बन गई हैं।
तुलसी गबार्ड के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिला। उन्हें नियुक्ति की बधाई दी। हमने भारत-अमेरिका मित्रता के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह सदैव प्रबल समर्थक रही हैं।”
पीएम मोदी ने जताया आभार
प्रधानमंत्री मोदी ने इस भव्य स्वागत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “वाशिंगटन डीसी में भारतीयों ने मेरा बहुत ही शानदार स्वागत किया। इतनी ज्यादा सर्दी में भी लोगों ने आकर गर्मजोशी से स्वागत किया है। सभी का बहुत-बहुत आभार है।”
एयरपोर्ट पर राजदूत ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका पहुंचने पर भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।