पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी रहेगा. इसका मतलब है कि पाकिस्तान के कई दूसरे आतंकी ठिकानों पर सेना कार्रवाई कर सकती है. पाक संचालित आतंकी ठिकानों पर सेना की एयरस्ट्राइक को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.
राजनाथ ने की अध्यक्षता
इस सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू भी बैठक का हिस्सा रहे. इस दौरान, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता की.
सकारात्मक रही बैठक
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि बैठक में सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इस दौरान करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. इसके साथ ही उनके कई कैंपों को हमारी सेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया है. उन्होंने कहा कि बैठक बहुत ही सकारात्मक थी. हम बैठक एकजुट होकर बाहर निकले हैं.
कौन-कौन रहा शामिल?
सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, टीएमसी और लेफ्ट के अलावा कई अन्य दलों के नेताओं ने भी भाग लिया. इसमें समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिवसेना (UBT) के संजय राउत, राकांपा (शरद पवार) की सुप्रिया सुले, बीजद के सस्मित पात्रा और माकपा के जॉन ब्रिटास शामिल थे. इनके साथ ही जद (यू) नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक का हिस्सा थे.