Home National News एक थी माधुरी…पाकिस्तानी के प्यार में जब देश से गद्दारी कर बैठीं भारतीय राजनयिक

एक थी माधुरी…पाकिस्तानी के प्यार में जब देश से गद्दारी कर बैठीं भारतीय राजनयिक

By ION Bharat

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय है. ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. हरियाणा और पंजाब पुलिस ने इस मामले में ज्योति सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. खबरों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के साथ संपर्क में थी. भारत ने 13 मई को पाकिस्तानी अधिकारी दानिश को जासूसी के आरोप में देश से निकाल दिया था. वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में किसी महिला को गिरफ्तार किया गया है.

माधुरी गुप्ता केस
ज्योति मल्होत्रा की तरह माधुरी गुप्ता का केस भी पूरे देश में चर्चा विषय रहा था. गुप्ता के मामले में ज्यादा बवाल मचा था, क्योंकि उनका कद ज्योति से ज्यादा बड़ा था. माधुरी गुप्ता पाकिस्तान के भारतीय दूतावास में कार्यरत थीं. वह भारतीय उच्चायोग में प्रेस और सूचना विभाग को संभालती थीं. 2009 में देश की खुफिया एजेंसियों को भनक लगी कि माधुरी पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही हैं. इसके बाद उन्हें सर्विलांस पर डाल दिया गया. चूंकि, माधुरी भारतीय विदेश सेवा की ग्रुप B की वरिष्ठ अधिकारी थीं और उन्होंने दुनिया भर में विभिन्न पोस्टिंग पर काम किया था. केवल शक के आधार पर उन्हें हिरासत में लेना मुश्किल था. इसलिए रॉ और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने उन पर हर वक्त नजर रखना शुरू कर दिया.

हनीट्रैप का हुईं थीं शिकार
संदेह की पुष्टि होने के बाद उन्हें भारत बुलाया गया और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में उनसे पूछताछ हुई. उस समय यह बात भी सामने आई कि माधुरी हनीट्रैप का शिकार हुई हैं. उन्हें 30 साल के एक आईएसआई एजेंट से प्यार हो गया था. हालांकि, माधुरी गुप्ता ने सभी आरोपों से इंकार किया. 2010 में उन्हें आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया. पाकिस्तानी अधिकारी को संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मई 2018 में निचली अदालत ने दोषी ठहराया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने माधुरी को तीन साल जेल की सजा सुनाई. हालांकि, हाईकोर्ट में अपील के कारण उनकी सजा निलंबित कर दी गई और उन्हें जमानत मिल गई.

Jyoti Madhuri Gupta

गुमनामी में हुई मौत
मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली माधुरी गुप्ता जमानत मिलने के बाद अजमेर के भिवाड़ी में अकेली रहने लगीं. अक्टूबर 2021 में उनकी मौत की खबर आई. माधुरी की गिरफ्तारी के समय कुछ पाकिस्तानी रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि उन्होंने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था और शिया मुसलमान थीं. माधुरी ने पाकिस्तान से पहले इराक, लाइबेरिया, मलेशिया और क्रोएशिया में वरिष्ठ पदों पर काम किया था. उर्दू पर अच्छी पकड़ होने की वजह से माधुरी को पाकिस्तान भेजा गया था. इस्लामाबाद में एक स्थानीय पार्टी में माधुरी की मुलाकात जमशेद (जिम) नामक शख्स से हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, माधुरी पहली ही नजर में जमशेद पर मोहित हो गई थी. इसके अलावा उनके एक और पाकिस्तानी से संबंध की बात भी सामने आई थी.

काफी फेमस हैं ज्योति
ज्योति मल्होत्रा की बात करें, वह गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करती थीं. कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने नौकरी छोड़ दी और ट्रैवल व्लॉगर बन गईं. उनके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ज्योति सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 3.79 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.40 लाख फ़ॉलोअर्स हैं. जबकि फेसबुक पर उनके 3.22 लाख फ़ॉलोअर्स हैं. ज्योति अपने चैनल पर देश-विदेश की यात्रा के वीडियो डालती हैं. ज्योति ने इंडोनेशिया, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड, भूटान, नेपाल और चीन की यात्रा की है. वह पाकिस्तान उच्चायोग की डिनर पार्टी का भी हिस्सा रही थीं.

jyoti

ज्योति का करीबी दानिश
ज्योति के खिलाफ FIR में कहा गया है कि वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश से कई बार मिली. साथ ही वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में भी थी. ज्योति ने दानिश के परिचित अली अहवान से भी मुलाकात की और अहवान ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसके रहने की व्यवस्था की थी. अहवान ने पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ उसकी मुलाकात करवाई. आरोप है कि ज्योति लगातार पाकिस्तानियों के संपर्क में थी. ज्योति ने 2023 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी. वहीं, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved