Home National News Bihar Viral Video: बिहार के CM Nitish Kumar ने IAS अधिकारी के सिर पर रख दिया गमला

Bihar Viral Video: बिहार के CM Nitish Kumar ने IAS अधिकारी के सिर पर रख दिया गमला

CM Nitish put a flower pot on the head of an IAS officerSOURCE: social media

By ION Bharat Desk
WhatsApp Image 2025 05 27 at 12.33.41

हाईलाइट्स

  • नीतीश कुमार ने फिर की अजीब हरकत !
  • गमला देना था हाथ में, धर दिया कपार पर
  • नीतीश कुमार को अचानक क्या हो जाता है ?
  • नीतीश की सीएम पद की दावेदारी बरकरार है ?

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के ACS यानी सहायक मुख्य सचिव के सिर पर गमला रख दिया। इस तस्वीर ने बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर कयासों का बाज़ार गर्म कर दिया है। बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद क्या होगा, इसका फैसला तो जनता करेगी। हां, इस बीच कई सवाल नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू को लेकर लगातार उठ रहे हैं, जैसे क्या नीतीश कुमार स्वस्थ हैं? अगर स्वस्थ हैं तो तरह-तरह के उनके वीडियो क्यों आ रहे हैं? क्या सच में उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है? अगर ठीक नहीं है तो बीजेपी ने उन्हें सीएम कैंडिडेट क्यों चुना है? और सबसे बड़ा सवाल क्या नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी अपना मन बदल सकती है? ये तमाम तरह के सवाल बिहार की राजनीति में उठ ही रही थे कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर अजीबोगरीब काम कर दिया। जिसके बाद एक बार फिर से ये सवाल उठने लगा हैं कि क्या नीतीश बाबू सच में ठीक है?

नीतीश कुमार के अजीबों गरीब कारनामे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से अपने व्यवहार को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कभी पीएम मोदी के पैर छूने को लेकर, तो कभी पीएम का हाथ पकड़ने को लेकर और कभी अधिकारियों के आगे हाथ जोड़ते हुए उनके पहले भी वीडियो वायरल हो चुके हैं। अब नीतीश कुमार ने एक बार फिर एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा ही अजीबोगरीब काम कर दिया। बताया जा रहा है कि अधिकारी एसीएस एस सिद्धार्थ जब मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए उनके हाथों में गमला देने आए, तभी नीतीश कुमार ने उस गमले को एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। इसका वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग तरह तरह के कमेंट भी इस वीडियो पर कर रहे हैं। विपक्ष नीतिश कुमार के मानसिक स्वाथ्य को लेकर एनडीए पर सवाल खड़े कर रही है। उनके स्वस्थ को लेकर खूब राजनीति भी हो रही है। विपक्ष और तमाम लोग ये कह रहे हैं की नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है, लेकिन अगर नीतीश कुमार ठीक नहीं हैं तो बीजेपी ने उन्हें सीएम कैंडिडेट क्यों चुना?

नीतीश कुमार का कारनामों की लंबी लिस्ट

दरअसल, ये तमाम तरह के सवाल इसीलिए भी उठना लाजमी हैं क्योंकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जो उनके अजीबोगरीब व्यवहार को दिखाते हैं। हाल ही में एक वीडियो में वो राष्ट्रगान के दौरान बगल में खड़े अधिकारी से बात करते और मुस्कुराते नजर आए थे। उनके हावभाव और इशारों ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया था। इसके अलावा एक और वायरल वीडियो में नीतीश कुमार पटना में मंच पर बीजेपी के पूर्व सांसद आर के सिन्हा के पास जाकर उनके पैर छूते नजर आए। इससे पहले भी पीएम मोदी का मंच पर अचानक हाथ पकड़ने का वीडियो भी उनका खूब वायरल हुआ था। यानी की ये कोई पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार अजीबोगरीब हरकत करते हुए नजर आए हैं, यही कारण है कि विपक्ष से लेकर तमाम विरोधी नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रहा है और एनडीए को घेर रहा है। अब सवाल ये उठता है कि अगर सच में नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है, तो फिर बीजेपी ने उन्हें सीएम कैंडिडेट के लिए क्यों चुना और क्या अब हालिया स्थिति को देखते हुए यानी की नीतिश कुमार के स्वास्थ्य पर हो रही राजनीति को देखते हुए बीजेपी अपने फैसले को बदल सकती है? और क्या बीजेपी के लिए नीतीश को सीएम कैडिडेट चुनना एक मजबूरी है? दरअसल, इस वक्त एनडीए के लिए नीतीश कुमार की मानसिक हालत को लेकर हो रही राजनीति पर जावब देना मुश्किल हो गया है और अगर इस तरह से विपक्ष हमलावर रहा तो बीजेपी के लिए अपने फैसले पर रहना मुश्किल हो सकता है। यानी नीतीश कुमार की सीएम पद के लिए दावदारी बदल भी सकती है। हो ये भी सकता है कि नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार को मुख्यमंत्री बना दें।

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved