Home Breaking News अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी, कहा- मैं कहीं भागा नहीं हूं

अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी, कहा- मैं कहीं भागा नहीं हूं

By ION Bharat Desk

ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान पर गिरफ्तारी का दबाव

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और ओखला विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए अमानतुल्लाह खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दिल्ली पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इस बीच, अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर दावा किया है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ही मौजूद हैं।

क्या है मामला?

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान पर भीड़ के साथ मिलकर एक अपराधी को पुलिस की गिरफ्त से भगाने का आरोप लगाया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसी के चलते पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को ढूंढने के लिए दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक में कई स्थानों पर छापेमारी की है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल टीम की मदद से उनकी तलाश जारी रखी है। हालांकि, अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

अमानतुल्लाह खान का पक्ष

अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं और कहीं भागे नहीं हैं। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें न्याय में विश्वास है और वह कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे।

फोन बंद, सवाल बड़े

घटना के बाद से ही अमानतुल्लाह खान का मोबाइल फोन बंद है, जिससे उन तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। इसके चलते उनकी गिरफ्तारी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved