Arvind Kejriwal ने ठीक 12 साल पहले Aam Aadmi Party की स्थापना की थी। Anna Hazare के मंच से उन्होनें Lokpal बिल के नाम पर Delhi की जनता को बेवकूफ बनाया। आज केजरीवाल उन्हीं 12 सालों के झूठे वादों की चर्चा दुनिया के सामने कर रहे हैं और खुद ही अपनी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। सर जी कह रहे हैं कि उन्होनें दिल्ली के हालात बदल दिए। अगर उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो दिल्ली में बिजली पानी का संकट हो जाएगा। मतलब की साल 2012 से पहले दिल्ली में बिजली पानी लोगों को जैसे मिलते ही नहीं थे। Sheila Dixit के राज में दिल्ली के हालात कैसे थे ये बात किसी से नहीं छुपी लेकिन केजरीवाल इस वक्त जनता को Emotional Blackmail कर रहे हैं और झूठे वादों की लड़ी लगा रहे हैं।
Delhi का होगा बिजली पानी बंद, Kejriwal ने कर दिया जनता को सन्न
27