रात 9 बजे के प्राइम टाइम का एक बड़ा ऑडियंस आजकल सुधीर चौधरी के ब्लैक ऐंड वाइट को मिस कर रहा है। सुधीर चौधरी भी अपने लोयल ऑडियंस के मिसिंग सर वाले ट्वीट्स को रिट्वीट कर प्रणाम की इमोजी लगाकर दर्शकों को जहां अभिभूत कर रहे हैं, वहीं अपनी दमदार उपस्थिति भी दर्ज कराने में पीछे नहीं रह रहे हैं। खबरिया चैनलों की नंबर वन की दौड़ से दूर डीडी न्यूज कैसे चंद दिनों बाद अपना कलेवर बदलेगा, ये भी यक्षप्रश्न है। जिस पैशन और अग्रेसिवनेस के साथ सुधीर चौधरी अपने शो को पेश करते हैं, उससे ये तो क्लियर है कि डीडी की वर्तमान कार्यप्रणाली में यकीनन बड़ा चेंजओवर आएगा ही।
अब बात करते हैं पिछले 10 दिनों की और आने वाले चंद दिनों की, जब तक सुधीर चौधरी का एक बड़ा ऑडियंस प्राइम टाइम के समय अपने टेस्ट में बदलाव को महसूस कर रहा है। सबसे पहले उनके की शो की कमान संभाल रही अंजना ओम कश्यप की बात करते हैं। केपी और एसपी की फेवरेट अंजना पर आजतक ने बड़ा दांव खेला है। डिबेट शो की क्वीन अंजना ओम कश्यप अब प्राइम टाइम की एंकर बन दर्शकों से रूबरू हो रही है। ब्लैक ऐंड वाइट शो में अब अंजना के एआई अवतार की लालिमा भी जोड़ी गई है। एक तरह से दो एंकर्स का ये शो प्राइम टाइम के दर्शकों के लिए नए तरह का कलेवर परोस रहा है। अंजना जिस तरह अपने कॉस्ट्यूम के साथ भी नित्य अच्छे नए प्रयोग कर रही है, वो देखने वाले को लुभा रहा है।
वहीं दूसरी ओर अंजना ओम कश्यप की पुरानी साथी चित्रा त्रिपाठी रात 9 बजे जनहित के जरिए पूरे दम-खम के साथ मैदान में डटी हैं। सुधीर चौधरी के ब्रेक पर जाने के बाद यकीनन उनकी भी कोशिश है कि वो उनके दर्शकों का एक बड़ा चंक को आजतक से एबीपी न्यूज को ओर मोड़ दे। जनहित की खासियत है कि कंटेंट और प्रेजेंटेशन प्रभावी है पर एबीपी न्यूज की यूट्यूब की टीम से अभी कृपा दूर ही है। कॉस्ट्यूम पर भी उनकी पैनी नजर बनी रहती है। इस शुक्रवार को जिस तरह ग्रीन कलर के कॉस्ट्यूम पर वाकई वे लाजवाब लग रही थी।
इस सबके बीच में जी न्यूज को कई महीनों के बाद टॉप 5 में लाने वाले उनके संपादक राहुल सिन्हा ने भी अब बिगुल बजा दिया है। वो भी अब जी न्यूज के फ्लैगशिप शो डीएनए को होस्ट करेंगे। गौरतलब है कि ये वो ही शो है जिसने सुधीर चौधरी को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया है। ऐसे में राहुल सिन्हा ने वाकई कंटीली और पथरीला रास्ता चुना है, पर कांटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के पर विश्वास रखने वाले राहुल सिन्हा की गिनती कर्मप्रधान संपादकों मे होती है।
इधर इंडिया टीवी के रजत शर्मा अपनी आज की बात के साथ अपना ऑडियंस इटैक्ट रखे हुए हैं। एक जमाने में सुधीर चौधरी के मेंटर रहे रजत शर्मा के इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं कि आजतक से रात 9 बजे के दर्शकों का बड़ा हिस्सा अपनी ओर ले आए।
अब बात करते हैं अंबानी के चैनल न्यूज18 हिदी की। 9 बजे के सदाबहार एंकर किशोर अजवाणी सौ बात की एक बात के जरिए कई सालो से दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं। खालिस खबरों पर फोकस उनका ये शो उस बड़े ऑडियंस को पसंद आता है जिसे डिनर के साथ पूरी देश-दुनिया का जानकारी चाहिए होती है।
LAST BUT NOT THE LEAST…अब बारी है रिपब्लिक भारत की। लाउडनेस और अग्रैवसिवनेस का डेडली कॉम्बो वाला 9 बजे का शो अपनी दमदार प्रेजेंस बनाए रखता है। बार्क रेटिंग में कई बड़े-बड़े चेहरों पर रिपब्लिक भारत का यो शो शिकन ले आता है।
वैसे यूट्यूब पर सुधीर चौधरी का लाख से डेढ़ लाख तक लाइव ऑडियंस क्या वापस डीडी के यूट्यूब पर लौटेगा, ये भी सवाल बड़ा है, साथ ही जिस तरह से टीवी और यूट्यूब पर प्राइम टाइम की रेटिंग को लेकर सभी प्रोएक्टिव है, उससे कॉम्पिटिशन ज्यादा टाइट हो गया है।