Home Business पोर्टफोलियो में हैं इन कंपनियों के शेयर? मिलने वाला है पैसा, चेक करें डिटेल

पोर्टफोलियो में हैं इन कंपनियों के शेयर? मिलने वाला है पैसा, चेक करें डिटेल

by ION Bharat

यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. कई कंपनियों ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि आपका बैंक बैलेंस बढ़ने वाला है. 12 मई यानी आज से 16 मई के बीच कई कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देंगी.

क्या डिविडेंड देना है ज़रूरी?
डिविडेंड की बात करें तो ये वह पैसा होता है, जो कंपनियां अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देती हैं. कंपनियां कभी-कभी सरप्लस कैश से भी डिविडेंड बांटती हैं. कंपनियों के लिए डिविडेंड देना जरूरी नहीं है, क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक तौर पर कोई लाभ नहीं मिलता. कंपनियां केवल निवेशकों को खुश करने के लिए ऐसा करती हैं.

कौन दे रहा कितना डिविडेंड?
अब तक कई कंपनियों ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और इनमें से कुछ अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही हैं. Coforge Ltd ने निवेशकों को 19 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. इसकी रिकॉर्ड डेट 12 मई तय की गई है. इसी तरह, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट 13 मई है. IFGL Refractories ने 6 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसकी रिकॉर्ड डेट भी 13 मई है.

SBI ने भी किया ऐलान
Foseco India ने 25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 14 मई है. आर सिस्टम इंटरनेशनल 6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड 14 मई को अपने निवेशकों को देने जा रही है. ऐसे ही BEML ने 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग अपने निवेशकों को 5.40 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड दे रही है. गोल्ड लोन देने वाली कंपनी Manappuram Finance ने 0.50 रुपये और इंडियन एनर्जी एक्सचेंज 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने वाली है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 15.90 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 16 मई तय की गई है।

ये भी दे रहीं हैं डिविडेंड
इनके अलावा, Narmada Macplast Drip Irrigation Systems अपने निवेशकों को 0.10 रुपये का डिविडेंड देने वाली है. Advanced Enzyme Technologies, Aptus Value Housing और Fabtech Technologies Cleanrooms भी इस सप्ताह डिविडेंड बांटेंगी. ऐसे में जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर हैं, उनका बैंक बैलेंस बढ़ना लाजमी है. हालांकि, उन्हें कितना फायदा होगा ये इस पर निर्भर करेगा कि उनके पोर्टफोलियो में संबंधित कंपनी के कितने शेयर हैं.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved