भारत-पाक तनाव के बीच आज इन Stocks पर रखें नजर, सामने आई हैं बड़ी खबरें

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. जिस तरह के हालात हैं उसे देखकर लगता नहीं कि स्थिति जल्द सुधरेगी. ऐसे में शेयर बाजार दबाव में रह सकता है. पिछले सत्र यानी 8 मई को मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ था. आज बाजार के लिए सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है. आज ऐसी कंपनियों के स्टॉक फोकस में रह सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं. चलिए ऐसे स्टॉक्स पर एक नज़र डालते हैं.

Jindal Stainless
जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) के वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे अच्छे रहे हैं. इस दौरान, कंपनी का मुनाफा 17.8% की बढ़ोतरी के साथ 590 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसी तरह, कंपनी की आय 7.9% उछाल के साथ 10,198 करोड़ रुपये हो गई है. नतीजों से उत्साहित JSL ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी का शेयर पिछले सत्र में 2.12% की गिरावट के साथ 582.70 रुपये पर बंद हुआ.

Larsen and Toubro
लार्सन एंड टूर्बो (L&T) ने भी तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 4396 करोड़ रुपये से बढ़कर 5497 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि कंसोलिडेटेड इनकम 67,079 करोड़ रुपये से बढ़कर 74,392 करोड़ रुपये हो गई है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.28% गिरकर 3,312 रुपये पर बंद हुआ. इस साल अब तक यह 9.69% कमजोर हुआ है.

Motilal Oswal
मोतीलाल ओसवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कंपनी ने कार्बोनेटेड नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स बनाने वाली चंडीगढ़ की लाहौरी में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 8 मई के गिरावट वाले बाजार में भी बढ़त के साथ 686 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अब तक यह स्टॉक 29.31% नीचे आया है या कह सकते हैं कि सस्ता हुआ है.

Kalyan Jewellers
कल्याण ज्वेलर्स ने बताया है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 36.5% की बढ़ोतरी के साथ 187.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ऐसे ही कंपनी की आय भी 36.6 प्रतिशत बढ़कर 6,181.5 करोड़ रुपये हो गई. पिछले सत्र में कंपनी का शेयर गिरावट के साथ 512.40 रुपये पर बंद हुआ था. शानदार नतीजे इसके लिए बूस्ट का काम कर सकते हैं.

Pidilite Industries
कंपनी ने बताया है कि मार्च तिमाही में उसका मुनाफा 40.5% की बढ़ोतरी के साथ 427.5 करोड़ रुपये पर रहा. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 304.3 करोड़ था. इस दौरान, कंपनी की आय 8.2% चढ़कर 3,141 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,901.9 करोड़ थी. कंपनी ने निवेशकों के लिए 20 प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. पिछले सत्र में कंपनी का शेयर नरमी के साथ 2,951.20 रुपये पर बंद हुआ और इस साल अब तक इसमें 3.06% की मजबूती आई है.

(डिस्क्लेमर: ION Bharat द्वारा यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और अपने विवेक के आधार पर निवेश का फैसला लें)।

Related posts

Fact Check: क्या वाकई भारत-पाक तनाव के चलते तीन दिन बंद रहने वाले हैं ATM?

बाजार में बड़ी गिरावट, यहां से कहां जाएगा मार्केट, अब क्या करें निवेशक?

सट्टा प्रमोट करते आपके चहेते स्टार्स! प्रकाश राज पर पुलिस का शिकंजा