शेयर मार्केट के लिए इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मार्केट सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. इस दौरान, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शुरुआत से दबाव में दिखाई दिए. आज मार्केट किस दिशा में जाएगा सटीक तौर पर कुछ कहना मुश्किल है. लेकिन ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन की गुंजाइश जरूर बन सकती है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं.
Petronet LNG Ltd
पेट्रोनेट LNG ने सोमवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए. इस दौरान, कंपनी का मुनाफा 867 करोड़ से बढ़कर 1,070 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि कमाई 12,226.9 करोड़ से बढ़कर 12,315.8 करोड़ रुपये पहुंच गई है. कंपनी अपने निवेशकों को 3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी देने जा रही है. पेट्रोनेट का शेयर सोमवार को गिरावट के साथ 319.80 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अब तक यह 8% नीचे आया है.
Bharat Electronics
डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)के लिए भी तिमाही नतीजे अच्छे रहे. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18.4% की बढ़त के साथ 2127 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, आय पिछले साल के मुकाबले 6.8% बढ़कर 9150 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. ये आंकड़े अनुमान से अधिक हैं, इससे कंपनी के शेयर को बूस्ट मिलने की पूरी उम्मीद है, जो कल नुकसान के साथ 363 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अब तक BEL का शेयर अपने निवेशकों को 23.51% का रिटर्न दे चुका है.
Irb Infrastructure Developers
IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपर्स लिमिटेड भी उन कंपनियों में शामिल है, जिन्होंने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार 188.9 करोड़ से बढ़कर 214.7 करोड़ रुपये हो गया. कंसोलिडेटेड आय 2,061 करोड़ से बढ़कर 2,149 करोड़ पहुंच गई है. कंपनी का EBITDA और EBITDA मार्जिन भी पहले से बेहतर रहा है. सोमवार को कंपनी का शेयर नुकसान के साथ 50.69 रुपये पर बंद हुआ और इस साल अब तक यह 14.86% लुढ़का है.
DLF Ltd
रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने चौथी तिमाही में अच्छा मुनाफा कमाया है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 36% बढ़कर 1282 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि कंसोलिडेटेड इनकम पिछले साल के मुकाबले 2135 करोड़ रुपये से बढ़कर 3128 करोड़ हो गई है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को तोहफा दिया है. DLF का शेयर सोमवार के गिरावट वाले बाजार में भी बढ़त के साथ 738.15 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, इस साल अब तक यह 10.47% गिरा है.
Redington Ltd
इस कंपनी ने चौथी तिमाही में 3 गुना ज्यादा कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया है. यह 324 करोड़ रुपये से बढ़कर 918 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसी तरह, कंसोलिडेटेड आय 22,433 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,440 करोड़ रुपये रही है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 6.80 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया है. सोमवार को कंपनी का शेयर ज़रूर गिरावट के साथ 279.44 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन इस साल अब तक इसमें 39.91% का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: ION Bharat द्वारा यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और अपने विवेक के आधार पर निवेश का फैसला लें)।