Home Business सीजफायर से शेयर मार्केट खुश, 4 साल की सबसे बड़ी तेजी, अब आगे का क्या अनुमान?

सीजफायर से शेयर मार्केट खुश, 4 साल की सबसे बड़ी तेजी, अब आगे का क्या अनुमान?

by ION Bharat

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम से शेयर बाजार खुश है. आज यानी 12 मई को मार्केट रॉकेट की रफ्तार से दौड़ता नजर आया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 3000 अंकों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 900 अंक से ज्यादा चढ़ गया. मार्केट का यह प्रदर्शन पिछले चार साल में एक दिन का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है.

यूएस से मिली अच्छी खबर
दरअसल, शेयर बाजार को एक साथ दो मोर्चों पर अच्छी खबर मिली. भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम के साथ ही यूएस और चीन में ट्रेड वॉर खत्म होने की संभावना बढ़ गई है. दोनों देशों के बीच बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई है और टैरिफ कम करने पर दोनों राजी हो गए हैं. अमेरिका चीनी समान पर 145% टैरिफ को कम करके 30% और चीन अमेरिकी समान पर टैरिफ कम करके 10% करने पर सहमत हुए हैं. इस खबर से भी मार्केट को बूस्ट मिला है.

update

ये रहे टॉप गेनर्स
मार्केट में आज आईटी, ऑटो, बैंक, मेटल सहित लगभग सभी इंडेक्स ग्रीन लाइन पर बंद हुए. इस दौरान, निवेशकों ने एक ही झटके में 16 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. BSE पर लिस्टेड कंपनियों में इंफोसिस टॉप गेनर रहा. इस दौरान, शेयर में करीब 8% का उछाल आया. इसके बाद एचसीएल टेक, टाटा स्टील आदि का नंबर रहा. केवल इंडसइंड बैंकऔर सनफार्मा के शेयर ही गिरावट के साथ बंद हुए.

बनी रहेगी तेजी
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार के लिए स्थितियां अब अनुकूल हो रही हैं. भारत-पाकिस्तान में युद्ध की आशंका पर विराम लगने से निवेशकों के सेंटीमेंट पॉजिटिव हुए. इसके अलावा, यूएस-चीन ट्रेड वॉर से खत्म होने की संभावना से भी उसे बूस्ट मिला. अब घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्केट को नुकसान पहुंचाने वाला कोई फैक्टर फिलहाल मौजूद नहीं है. लिहाजा, अगले सत्रों में भी मार्केट के मजबूती के साथ आगे बढ़ने की पूरी उम्मीद है. यह भी संभव है कि मार्केट के हाई स्पीड से दौड़ने के दौरान कुछ मुनाफावसूली भी देखने को मिले.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved