शेयर बाजार के अच्छे दिनों की शुरुआत हो गई है. भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम और यूएस-चीन के बीच टैरिफ गतिरोध समाप्त होने की खबर से कल यानी सोमवार को मार्केट रॉकेट की तरह दौड़ा. सेंसेक्स करीब 3000 अंकों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा और निफ्टी ने भी तूफानी तेजी दर्ज की. आज भी बाजार में रौनक देखने को मिल सकती है. साथ ही ऐसी कंपनियों के शेयरों में भी एक्शन नजर आ सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं.
Tata Steel
टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं. कंपनी के कंसोलिटेडेट मुनाफे में बड़ी तेजी दर्ज हुई है. यह दोगुना बढ़कर 1,201 करोड़ रुपये पहुंच गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 555 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय साल-दर-साल 58687 करोड़ रुपये से घटकर 56218 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 5.72% की मजबूती के साथ 150.95 रुपये पर बंद हुआ.
Zaggle Prepaid
इस सॉफ्टवेयर कंपनी ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में अच्छा कारोबार किया है. कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में उसके मुनाफे में सालाना आधार पर 63.25% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी ने इस दौरान 31 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 19 करोड़ था. वहीं, कंपनी की आय 50.9% बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गई है. सोमवार को कंपनी का शेयर करीब 8% चढ़कर 364.75 रुपये पर बंद हुआ.
Yes Bank
इस प्राइवेट बैंक के शेयर में भी आज एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल, खबर है कि जापान की बड़ी फाइनेंशियल कंपनी Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) इसी हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधिकारियों से मुलाकात करके यस बैंक में 51% हिस्सेदारी लेने के लिए औपचारिक आवेदन दाखिल करेगी. बैंक का शेयर सोमवार को 2 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ 20.49 रुपये पर बंद हुआ था.
SRF Ltd
कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 526 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यह आंकड़ा अनुमान से अधिक है. अनुमान था कि कंपनी का प्रॉफिट 470 करोड़ रुपये रह सकता है. इसी तरह, कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये हो गई है. इन नतीजों से कंपनी के स्टॉक को बूस्ट मिल सकता है, जो सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 3,011.80 रुपये पर बंद हुआ था.
PG Electroplast
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा डबल होकर 145.2 करोड़ रुपये पहुंच गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 70 करोड़ रुपये था. इसी तरह, मार्च तिमाही में कंपनी की आय में 77.4% की वृद्धि देखने को मिली है, जो 1,077 करोड़ से बढ़कर 1,910 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का स्टॉक सोमवार को 8% से अधिक की बढ़त के साथ 865 रुपये पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: ION Bharat द्वारा यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और अपने विवेक के आधार पर निवेश का फैसला लें)।