शेयर मार्केट बुधवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 183 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 86 अंकों की मजबूती हासिल करने में सफल रहे. इस दौरान, ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिखाई दिया, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं. आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. बुधवार को कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिनका असर आज उनके स्टॉक्स पर नजर आ सकता है.
Piramal Pharma Ltd
पीरामल फार्मा ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का ऐलान किया. कंपनी को मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में 51.5% अधिक प्रॉफिट हुआ है. यह 101.3 करोड़ से बढ़कर 153.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसी तरह, कंपनी की आय 7.9% की बढ़त के साथ 2754 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 5.9% बढ़कर 561 करोड़ रुपये हो गया है. इस फार्मा कंपनी का शेयर पिछले सत्र में 2% से अधिक उछलकर 220 रुपये पर बंद हुआ.
Tata Power Company
टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर का चौथी तिमाही में मुनाफा 1,045.6 करोड़ से बढ़कर 1,309 करोड़ हो गया है. इसी तरह, कंपनी की कमाई 15,847 करोड़ से बढ़कर 17,096 करोड़ रुपये पहुंच गई है. जबकि EBITDA 2,332 करोड़ से बढ़कर 3,245.4 करोड़ रुपये रहा है और EBITDA मार्जिन में 14.7% का उछाल आया है. इन नतीजों से कंपनी के शेयर को बूस्ट मिल सकता है, जो कल मजबूती के साथ 398.05 रुपये पर बंद हुआ था.
Eicher Motors
आयशर मोटर्स के तिमाही नतीजे भी अच्छे रहे हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 27% बढ़ा है. जबकि आय में साल दर साल के आधार पर 23% उछाल देखने को मिला है. नतीजों से उत्साहित कंपनी ने 70 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. आयशर मोटर्स का शेयर पिछले सत्र में हल्की बढ़त के साथ 5,447 रुपये पर बंद हुआ था.
eClerx Services
इस कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि मार्च तिमाही में उसका मुनाफा 130 करोड़ से बढ़कर 152.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है. आय 766.5 करोड़ से बढ़कर 898 करोड़ रुपये हो गई है. इसी तरह, EBITDA 195.5 करोड़ से बढ़कर 218.5 करोड़ रुपये पर पहुंचा है. बुधवार को स्टॉक 1.87% की बढ़त के साथ 2755 के स्तर पर बंद हुआ.
Torrent Power
टोरेंट पावर ने भी अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 430.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1059.6 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, कंपनी की आय 6,528.6 करोड़ रुपये से घटकर 6,456.3 करोड़ रही है. जबकि EBITDA 1,109 करोड़ से बढ़कर 1,130.4 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन बढ़कर 17.5% हो गया है. कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी का शेयर पिछले सत्र में मजबूती के साथ 1,448 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: ION Bharat द्वारा यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और अपने विवेक के आधार पर निवेश का फैसला लें)।