Home Business Meta ने Ray-Ban के साथ मिलकर बनाया AI से लैस खास चश्मा, अब लाइफ हो जाएगी बेहद आसान

Meta ने Ray-Ban के साथ मिलकर बनाया AI से लैस खास चश्मा, अब लाइफ हो जाएगी बेहद आसान

by ION Bharat

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा भारत में रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास लेकर आ रही है. कंपनी ने बताया है कि 19 मई से यह खास कलेक्शन Ray-Ban.com और देशभर के प्रमुख ऑप्टिकल और सनग्लास स्टोर पर उपलब्ध होगा. हालांकि, इसकी प्री बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. ये स्मार्ट ग्लास मेटा AI असिस्टेंट के साथ लैस होंगे.

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि मेटा AI इंटीग्रेटेड होने के चलते रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास बेहद खास है. आप बस “हे मेटा” कहकर अपने आसपास की दुनिया के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप मुंबई के किसी ऐतिहासिक स्थल के बारे में जान सकते हैं या अपनी रसोई में मौजूद सामग्री के आधार पर खाना पकाने के टिप्स भी पा सकते हैं. चाहे आप संगीत या पॉडकास्ट स्ट्रीम कर रहे हों, कॉल ले रहे हों, या इन्स्टाग्राम फेसबुक पर लाइव जा रहे हों, रे-बैन मेटा ग्लास आपके लिए एक बेहतरीन साथी है, जो आपको आसानी से सब करने देता है, वो भी हाथों को बिना कोई कष्ट पहुंचाए.

यह डिवाइस अंग्रेजी, फ्रेंच, इतालवी और स्पेनिश भाषा को सपोर्ट करती है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 29,900 रुपये रखी गई है. कंपनी ने अपने सभी सबसे शक्तिशाली AI अनुभवों को एकीकृत करने के लिए रे-बैन मेटा ग्लास को हाल ही में लॉन्च किए गए मेटा AI ऐप के साथ जोड़ा है. इस ऐप के माध्यम से यूजर अपने चश्मे को मैनेज कर सकते हैं. यह ऐप फोटो- वीडियो इंपोर्ट करने और शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है. साथ ही आप ऐप में मेटा AI से फोटो के कुछ हिस्सों को जोड़, हटा या बदल भी सकते हैं.

मेटा का कहना है कि यूजर चश्मे की मदद से हाथों को कष्ट दिए बिना Instagram से सीधे संदेश, फ़ोटो, ऑडियो और वीडियो कॉल भेज और प्राप्त कर सकेंगे. यह WhatsApp और Messenger के इस्तेमाल को भी आसान बना देगा. कंपनी Spotify, Apple Music, Amazon Music और Shazam जैसे म्यूजिक ऐप के साथ भी बातचीत कर रही है. रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास बिल्ट-इन फाइव-माइक सिस्टम के साथ आता है, जिससे यूजर व्हाट्सऐप और मैसेंजर के माध्यम से कॉल भी कर सकते हैं और मैसेज भी भेज सकते हैं.

पिछले महीने Meta ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए लाइव अनुवाद सुविधा शुरू करने का ऐलान किया था. इससे यूजर अंग्रेजी, फ्रेंच, इतालवी और स्पेनिश बोलने वाले किसी व्यक्ति से बातचीत कर सकेंगे और अपनी पसंदीदा भाषा में स्मार्ट ग्लास के जरिए रियल-टाइम अनुवाद भी सुन सकेंगे.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved