Home Breaking News CEO ने कहा – ऑफिस लौटें या दूसरी नौकरी खोज लें, कर्मचारियों ने दूसरा ऑप्शन चुना, मच गया हड़कंप

CEO ने कहा – ऑफिस लौटें या दूसरी नौकरी खोज लें, कर्मचारियों ने दूसरा ऑप्शन चुना, मच गया हड़कंप

By ION Bharat

कोरोना काल में लगभग हर कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम (WFH) का ऑप्शन दिया. इससे जहां कंपनी की कॉस्ट कम हुई, वहीं कर्मचारियों को भी सुविधा हो गई. अब सभी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया है. हालांकि, कई कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो पुरानी व्यवस्था में लौटना नहीं चाहते. सख्ती की सूरत में उन्हें नौकरी छोड़ना पसंद है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक रेडिट यूजर ने बताया है कि जब उसकी कंपनी ने सभी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने का फरमान सुनाया, तो बहुत से कर्मचारी नौकरी छोड़ गए.

पहले किया था वादा
रेडिट यूजर ने अपने पोस्ट में बताया है कि वो एक प्रमुख फूड डिलीवरी ऐप के लिए काम करता था, लेकिन अब उसकी तरह कई कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी है. क्योंकि कंपनी के बॉस ने ऑफिस आने या दूसरी नौकरी ढूंढने की बात कही थी, अधिकांश कर्मचारियों ने दूसरा ऑप्शन चुन लिया. एकदम बड़ी संख्या में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने से कंपनी में हड़कंप मच गया. हालांकि, यूजर ने कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया है. Wion की रिपोर्ट में यूजर के हवाले से बताया गया है कि कोरोना के समय कंपनी ने रिमोट-ओनली कर्मचारियों की भी नियुक्ति की थी. यानी कंपनी ने साफ किया था कि ऐसे कर्मचारियों को दफ्तर आने की ज़रूरत नहीं होगी.

सीईओ के बयान पर बवाल
यूजर के अनुसार, चूंकि कंपनी ने यह वादा किया था कि रिमोट वर्क जारी रहेगा, कर्मचारी कंपनी से जुड़े रहे. कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से कंपनी ने अरबों डॉलर कमाए. हालांकि, बाद में स्थिति सामान्य होने पर कंपनी ने सभी को ऑफिस आने का फरमान सुना दिया. कंपनी की टाउन-हॉल मीटिंग में जब एक कर्मचारी ने इस पर सवाल पूछा, तो CEO भड़क उठे. उन्होंने कहा कि यदि आप घर से कम करना चाहते हैं, तो कोई दूसरी नौकरी ढूंढ लें.

बैठकों से बनाई दूरी
सीईओ के इस व्यवहार से कर्मचारी बेहद नाराज हुए. उन्होंने ऑनलाइन कॉल्स लेना बंद कर दिया. कंपनी की बैठकों से भी दूरी बना ली और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी. इससे कंपनी में हड़कंप मच गया. बहुत से कर्मचारियों से ऐसे काम भी करवाए गए, जो उनके KRA का हिस्सा नहीं थे. क्योंकि कंपनी में स्टाफ की कमी हो गई थी. हालांकि, यूजर ने इस बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है कि कंपनी कहां की है और उसका नाम क्या है. बता दें कि बड़े पैमाने पर कंपनियां अब वर्क फ्रॉम होम खत्म कर रही हैं.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved