Home Breaking News बिलावल भुट्टो को देखकर लोगों को याद आए ‘रोसेश साराभाई’, वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी

बिलावल भुट्टो को देखकर लोगों को याद आए ‘रोसेश साराभाई’, वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी

By ION Bharat

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ को भला कौन भूल सकता है. इस टीवी शो ने लोगों को लंबे समय तक मुस्कुराने का मौका दिया. वैसे तो इसके सभी कैरेक्टर शानदार रहे, लेकिन लोगों के दिल पर जिसने सबसे ज्यादा राज किया वो था – ‘रोसेश साराभाई’. अभिनेता राजेश कुमार ने इस भूमिका को निभाया था. अब एक बार फिर से ‘रोसेश साराभाई’ लोगों को याद आ रहे हैं. हालांकि, इसकी वजह शो की वापसी या राजेश कुमार को लेकर कोई खबर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी हैं. चलिए आपको समझाते हैं कि पूरा मामला आखिर है क्या.

कौन रात में हमला करता है…
दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बिलावल को पाकिस्तानी संसद में बोलते दिखाया गया है. वह कह रहे हैं – कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं. बुजदिल रात के अंधेरे में हमले करते हैं, अगर उनमें हिम्मत होता, तो वो दिन के उजाले में ऐलान ए जंग करते’. वीडियो में बिलावल शायद भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने की बात कर रहे हैं. वह जिस अंदाज में बोल रहे हैं, उससे लोगों को रोसेश साराभाई का याद आ गई है.

लोगों की नहीं रुक रही हंसी
सोशल मीडिया पर बिलावल के वीडियो के साथ ही ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की एक क्लिपिंग भी वायरल हो रही है, जिसमें रोसेश साराभाई अपनी विचित्र कविता सुनाते नजर आ रहे हैं. दोनों को सुनकर वास्तव में यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन किसे कॉपी कर रहा है. बिलावल का बोलने का अंदाज हू-बू-हू रोसेश साराभाई से मेल खाता है. सोशल मीडिया पर यूजर इसे लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, रोसेश ज्यादा बेहतर है. दूसरे ने लिखा है कि वह एक प्रीमियम डबिंग आर्टिस्ट हैं.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved