Home Business सप्ताह के पहले दिन आज इन Stocks में नजर आ सकता है एक्शन, बनाए रखें नजर!

सप्ताह के पहले दिन आज इन Stocks में नजर आ सकता है एक्शन, बनाए रखें नजर!

By ION Bharat

शेयर मार्केट पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. हालांकि, इस दौरान ऐसी अधिकांश कंपनियों के शेयर बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आईं. आज भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है. कई कंपनियों ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ अपनी दूसरी आर्थिक गतिविधियों को लेकर बड़े अपडेट दिए हैं, जिनका असर आज उनके स्टॉक्स पर नजर आ सकता है.

Data Patterns
डिफेंस सेक्टर की कंपनी डेटा पैटर्न्स के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 60.5% की बढ़ोतरी के साथ 114 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 71 करोड़ रुपये था. इसी तरह, आय बढ़कर 182 करोड़ से बढ़कर 396 करोड़ रुपये रही है. नतीजों से उत्साहित कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 7.9 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 9% से अधिक की उछाल के साथ 2,881 रुपये पर बंद हुआ था.

KRBL
मार्च तिमाही में KRBL के मुनाफे में 35% से अधिक का उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने बताया है कि इस दौरान उसका प्रॉफिट 114 करोड़ से बढ़कर 154 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि 9.4% की बढ़ोतरी के साथ 1,442.2 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले सत्र में कंपनी का शेयर उछाल के साथ 324.40 रुपये पर बंद हुआ था.

KEC International
केईसी इंटरनेशनल ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि उसे पावर ग्रिड कारपोरेशन और प्राइवेट डेवलपर से 1133 करोड़ रुपये साइज़ वाले नए ऑर्डर मिले हैं. KEC का शेयर पिछले सत्र यानी शुक्रवार को गिरावट के साथ 795.95 रुपये पर बंद हुआ था. बड़े ऑर्डर की खबर इसके लिए बूस्ट का कम कर सकती है.

Zen Technologies
जेन टेक्नोलॉजी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 35 करोड़ से बढ़कर 101 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि आय 130.4% की बढ़ोतरी के साथ 325 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 141 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. प्रत्येक पात्र निवेशक को 2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलेगा. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 5% की मजबूती के साथ 1,794.80 रुपये पर बंद हुआ था.

Kalpataru Projects
इस रियल एस्टेट कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 37.19% बढ़कर 225.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 164.3 करोड़ था. कंपनी की आय 18.3% की बढ़ोतरी के साथ 7066.7 करोड़ रुपये रही है. पिछले सत्र में कंपनी का शेयर करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,092 रुपये पर बंद हुआ था.

(डिस्क्लेमर: ION Bharat द्वारा यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और अपने विवेक के आधार पर निवेश का फैसला लें)।

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved