Home Breaking News आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मुस्लिम समाज से कहा – हजरत साहब के दिखाए मार्ग पर चलें

आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मुस्लिम समाज से कहा – हजरत साहब के दिखाए मार्ग पर चलें

By ION Bharat

हाल ही में आगरा के मंटोला स्थित रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने मुस्लिम वर्ग से हजरत मोहम्मद साहब के रास्ते पर चलने की अपील की. कमिश्नर कुमार ने कहा कि मोहम्मद साहब गुनहगार को भी माफ करने और मुल्क की हिफाजत का संदेश देते थे. इस दौरान, कमिश्नर दीपक कुमार ने अपने अनुभव सुनाये और मंटोला क्षेत्र की जनता, खासकर मुस्लिम वर्ग को शाही जामा मस्जिद की घटना को रोकने के लिए एवं पुलिस का सहयोग करने के लिए बधाई दी.

मुस्लिम समाज के नेता शब्बीर अब्बास, मोहम्मद शरीफ कुरैशी, डॉक्टर सिराज कुरैशी, अदनान कुरैशी आदि इस दौरान उपस्थित रहे. इस मौके पर मंटोला थाने के इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा को 11000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने कहा कि इस धनराशि से शाही जामा मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने कहा कि मंटोला पुलिस ने जामा मस्जिद कांड, वफ्फ बोर्ड बिल की घटना को इतनी समझदारी से निपटाया है कि उसके लिए वह बधाई की पात्र है.

हिंदुस्तान बिरादरी के अध्यक्ष डॉक्टर सिराज कुरैशी ने पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को संबोधित करते हुए कहा कि जहां दीपक होता है वहां अंधेरा खुद ही गायब हो जाता है. आपके मंटोला क्षेत्र में पधारने से जनता में उत्साह का संचार हुआ है तथा आपके निर्देशों का पालन किया जाएगा. ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश जिला अध्यक्ष अदनान कुरैशी ने पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार एवं समस्त पुलिस अधिकारियों का साफा बांधकर स्वागत किया. संगोष्ठी में कोतवाली मंटोला, नाई की मंडी एम एम गेट पुलिस मौजूद रही. साथ ही हाजी पापू, हाजी उन्ना, पार्षद किश्वर जहां मोहम्मद, नईम मोहम्मद, इरशाद मोहम्मद, वसीम मोहम्मद रिजवान आदि मौजूद रहे.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved