Home WikiMedia फिर नए सफर पर निकले सीनियर जर्नलिस्ट प्रणय उपाध्याय, इंडिया टुडे ग्रुप में मिली ये अहम जिम्मेदारी

फिर नए सफर पर निकले सीनियर जर्नलिस्ट प्रणय उपाध्याय, इंडिया टुडे ग्रुप में मिली ये अहम जिम्मेदारी

By ION Bharat

वरिष्ठ पत्रकार प्रणय उपाध्याय ने इंडिया टुडे ग्रुप के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें इंडिया टुडे ग्लोबल का एडिटर बनाया गया है. साथ ही वह समूह के हिंदी न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ के लिए भी योगदान देंगे. प्रणय के पास पत्रकारिता में लंबा अनुभव है और देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों का हिस्सा रह चुके हैं. प्रणय उपाध्याय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नई पारी की जानकारी दी है.

प्रणय उपाध्याय ने टीवी, समाचारपत्र, वेब और रेडियो आदि माध्यमों में काम किया है. वह विदेश नीति, सैन्य मामलों सहित रणनीतिक विषयों में गहरी रुचि रखते हैं. 2023 में वह एबीपी नेटवर्क का साथ छोड़कर जी मीडिया (Zee Media) का हिस्सा बने थे. उन्होंने जी न्यूज में बतौर सीनियर एंकर जॉइन किया, लेकिन एक ही साल बाद वह नए सफर पर निकल पड़े. 2024 में खबर आई कि उन्होंने जी न्यूज़ को अलविदा कहकर अमर उजाला (डिजिटल) जॉइन कर लिया है. यहां उन्हें सीनियर असिस्टेंट एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई.

प्रणय को मीडिया में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है. एबीपी के अलावा पूर्व में वह नेटवर्क18, न्यूज24, दैनिक जागरण और नई दुनिया जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी सेवाएं दे चुके हैं. उपाध्याय को अपनी इंटरनेशनल रिपोर्टिंग और विदेश नीति पर मजबूत पकड़ के लिए पहचाना जाता है. इंडिया टुडे समूह को उनके अनुभव से काफी लाभ मिलेगा.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved