शेयर बाजार मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. इसकी प्रमुख वजह मुनाफावसूली और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही. आज भी मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन की गुंजाइश बनी रहेगी, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं.
Bharti Hexacom
इस कंपनी ने चौथी तिमाही ( Q4) में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 110.4% बढ़ा है. यह 222.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 468.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसी तरह, आय सालाना आधार पर 22.5% चढ़कर 1,868 करोड़ से 2,289 करोड़ रुपये हो गई है. नतीजों से उत्साहित कंपनी ने अपने निवेशकों को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. मंगलवार को कंपनी का शेयर गिरावट के साथ 1,700 रुपये पर बंद हुआ था.
GlaxoSmithKline Pharma
ग्लैक्सो फार्मा का शेयर कल के गिरावट वाले बाजार में भी तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल कर 2,809 रुपये पर बंद हुआ था और आज भी इसमें उछाल संभव है. क्योंकि कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसका मुनाफा 194.5 करोड़ से बढ़कर 263 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आय 929.8 करोड़ से बढ़कर 974.4 करोड़ रुपये और EBITDA 257.2 करोड़ से बढ़कर 333.2 करोड़ रुपये हो गया है.
ITD Cementation
इस कंपनी का शेयर भी मंगलवार के गिरावट वाले बाजार में 4% से अधिक की शानदार बढ़ हासिल करने में कामयाब रहा. 566.50 रुपये के भाव पर मिल रहा ये स्टॉक आज भी एक्शन मोड में नजर आ सकता है, क्योंकि कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों की जानकारी दी है. चौथी तिमाही में कंपनी मुनाफा 89.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 113.6 करोड़ रुपये पहुंच गया है. आय 2,257.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,478.7 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि EBITDA 220.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 259.6 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड ऐलान किया है.
Shriram Finance Ltd
श्रीराम फाइनेंस में आज एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल, फिच रेटिंग्स ने कंपनी की रेटिंग को अपग्रेड किया है. लॉन्ग टर्म फॉरेन और लोकल करेंसी इश्यूर डिफॉल्ट रेटिंग अपग्रेड हो गई है. इसे BB के बजाए अब BB+ कर दिया गया है. श्रीराम फाइनेंस का शेयर मंगलवार को करीब दो प्रतिशत के नुकसान के साथ 633.30 रुपये पर बंद हुआ था.
Max Financial Services Ltd
कंपनी चौथी तिमाही में घाटे से मुनाफे में आ गई है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 38 करोड़ रहा है, जबकि पहले उसे 50 करोड़ का घाटा हुआ था. हालांकि, कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई 14,888 करोड़ से घटकर 12,376 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, कंपनी की ब्याज से होने वाली कमाई ( NII) 88.5 करोड़ से बढ़कर 124 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का शेयर पिछले सत्र में मामूली बढ़त के साथ 1,299.90 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: ION Bharat द्वारा यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और अपने विवेक के आधार पर निवेश का फैसला लें)।