Home WikiMedia DNA-Black & White वाले सुधीर चौधरी के नए शो का नाम क्या आप कर पाएंगे DeCode!

DNA-Black & White वाले सुधीर चौधरी के नए शो का नाम क्या आप कर पाएंगे DeCode!

by ION Bharat

खबरों की दुनिया में सुधीर चौधरी का अपना एक अलग स्थान है. उन्हें मुद्दों की गहराई में उतरकर सच को खोज निकालना बखूबी आता है और यही वजह है कि उनके कद्रदानों की फेहरिस्त हर दिन लंबी होती जा रही है. जब से यह खबर आई है कि सुधीर चौधरी ने इंडिया टुडे ग्रुप से अलग होकर DD न्यूज़ से नाता जोड़ा है, तब से प्रशंसक उनके नए शो का इंतजार कर रहे हैं और अब उनका इंतजार पूरा होने वाला है.

वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक सुधीर चौधरी ने DD न्यूज़ पर अपने नए शो का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है. DD न्यूज़ ने भी इस संबंध में एक ट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए शो के प्रोमो में सुधीर चौधरी कहते नजर आते हैं, ‘जिंदगी एक गणित है और भविष्य एक कैलकुलेशन. आपके चारों तरफ तैरती हुईं खबरें एक मकड़जाल की तरह हैं. देखते तो हम बहुत कुछ हैं, लेकिन सच कितना जानते हैं. क्योंकि सच तालों में बंद हैं. इसलिए इस सच को हम आपके लिए DeCode करेंगे’.

इस प्रोमो से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो कितना धमाकेदार होगा. सुधीर चौधरी हमेशा से ही अपने शो में आमजन से जुड़े मुद्दों को खास तवज्जो देते रहे हैं. उनके शो की खासियत यही होती है कि उसमें हमेशा कुछ नया होता है, वो टाइप्ड बनकर नहीं रह जाता. इस वजह से दर्शकों की दिलचस्पी उसमें हमेशा बनी रहती है.

सुधीर चौधरी के नए शो का नाम DecodeWithSudhirChaudhary होगा. उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इस शो का इंतजार है. बता दें कि सुधीर चौधरी ने इंडिया टुडे ग्रुप का साथ छोड़कर DD न्यूज़ से रिश्ता जोड़ा है. आजतक पर उनका शो ब्लैक एंड वाइट दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय था. इससे पहले वह Zee News पर DNA नाम से शो करते थे.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved