Home National News ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक ने दिखाई थी हरकत, हमारे S-400 ने ऐसे निकाल दी हेकड़ी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक ने दिखाई थी हरकत, हमारे S-400 ने ऐसे निकाल दी हेकड़ी

by ION Bharat

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से डरे और बौखलाए पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन बुरी तरह नाकाम रहा. पाकिस्तान ने मंगलवार-बुधवार की रात ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. हालांकि, भारतीय सेना ने इस प्रयास को नाकाम कर दिया.
पहली बार किया इस्तेमाल
पाकिस्तान के मंसूबों को भारतीय वायुसेना ने S-400 सिस्टम के जरिए नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार इस सिस्टम का इस्तेमाल किया है. पाक की नापाक कोशिश के जवाब में आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. हमारी सेना द्वारा लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है.
ये हैं वो 15 ठिकाने
पड़ोसी पाकिस्तान ने जिन भारतीय शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश की, उसमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज आदि शामिल हैं. बता दें कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमके के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. इस हमले में कई आतंकी मारे गए हैं.
पाक का डिफेंस ध्वस्त
भारत ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 तबाह कर दिया है. यह डिफेंस सिस्टम चीन ने पाकिस्तान को दिया था और पाकिस्तान इसे भारत की वायुसेना के खिलाफ बचाव मानकर चल रहा था. बताया जा रहा है कि भारत के ड्रोन हमलों में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया है। HQ-9 का नष्ट होना न केवल पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है, बल्कि चीन के लिए भी कड़ा संदेश है कि भारत उसकी टेक्नोलॉजी को टक्कर देने का माद्दा रखता है.
इसलिए खास है S-400
पाकिस्तानी हमले को भारत ने जिस S-400 सिस्टम के जरिए नाकाम किया, वह कई मायनों में अहम है. भारत ने इसे रूस से खरीदा था। 2018 में भारत और रूस के बीच यह डील 5.43 अरब डॉलर में हुई थी. इसके तहत भारत को पांच यूनिट मिलनी थीं, लेकिन अभी केवल 3 यूनिट ही मिल सकी हैं. यह सिस्टम हवा में मौजूद खतरों को पहचान कर उन्हें पलक झपकते ही खत्म करने में सक्षम है. यह हवाई जहाज, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें को नेस्तानाबूद कर सकता है. इसकी मारक क्षमता 400 किलोमीटर तक है
5 मिनट में होता है तैयार
S-400 को महज पांच मिनट में कार्रवाई के लिए तैयार किया जा सकता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए इसे एक्टिव किया गया था और इसने अपनी उपयोगिता को फिर साबित कर दिया. S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक साथ 36 टारगेट्स पर निशाना साध सकता है। प्रत्येक S-400 स्क्वाड्रन में 16 व्हीकल होते हैं. यह 600 किमी दूर तक हवाई खतरों को ट्रैक कर सकता है और चार प्रकार की मिसाइलों से 400 किमी तक की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
इस तरह कोशिश नाकाम
रूस की अल्माज़-एंटे कंपनी द्वारा निर्मित S-400 को भारतीय वायुसेना ने S-400 सुदर्शन चक्र नाम दिया है. भारत यह जानता था कि पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कोई कदम उठा सकता है, इसलिए उसने S-400 को एक्टिव कर दिया था. जैसे ही पाकिस्तान ने हमारे ठिकानों पर मिसाइल दागीं, हमारे सुदर्शन चक्र ने उसकी मिसाइलों को तबाह कर दिया. इस तरह पाकिस्तान अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पाया. उल्टा, भारत के ड्रोन अटैक में उसका एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट हो गया.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved