Home WikiMedia ABP न्यूज़ से डरा पाकिस्तान, चैनल का फेसबुक पेज किया ब्लॉक

ABP न्यूज़ से डरा पाकिस्तान, चैनल का फेसबुक पेज किया ब्लॉक

by ION Bharat

भारतीय सेना ने जहां पाकिस्तान को उसके कर्मों का फल दिया है. वहीं, भारतीय मीडिया लगातार पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को एक्सपोज कर रहा है. इस दो-तरफा स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है. आलम यह है कि घबराहट में वह भारतीय मीडिया चैनलों पर प्रतिबंध लगा रहा है, ताकि आवाम के सामने उसका झूठ उजागर न हो जाए.

ABPban

इसी कड़ी में पाकिस्तानी सरकार ने ABP न्यूज़ के फेसबुक पेज को ब्लॉक कर दिया है. एबीपी न्यूज़ लगातार पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को एक्सपोज कर रहा है और इस पूरे मामले को ईमानदारी और सच्चाई के साथ जनता तक पहुंचा रहा है. यह बात पाकिस्तानी हुकूमत को नागवार गुजरी है और इसलिए उसने एबीपी न्यूज का फेसबुक पेज ब्लॉक करवा दिया है.

दरअसल, एबीपी न्यूज ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना को लेकर दो स्टोरी चलाई थीं. एक स्टोरी इंडियन एयरफोर्स के शक्ति प्रदर्शन पर केंद्रित थी और दूसरी एयर स्ट्राइक को लेकर थी. पाकिस्तान ने पहले इन दोनों पोस्ट को ब्लॉक करवाया. इसके बाद अब फेसबुक पेज भी ब्लॉक कर दिया. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने ZEE News को भी बैन कर दिया है. पड़ोसी के इस कदम से स्पष्ट है कि वह भारतीय मीडिया की कवरेज से डर गया है.

ABP नेटवर्क के प्रवक्ता ने कहा कि हमें अपने क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर से ABPLIVE और ABP Ananda की वेबसाइट पर पाकिस्तान द्वारा लगाए गए प्रतिबंध और उसके बाद पाकिस्तान में ABP न्यूज़ के आधिकारिक फेसबुक पेज को ब्लॉक करने की जानकारी मिली है। ABP नेटवर्क न केवल भारत में बल्कि सीमाओं के पार भी सच्ची और सटीक खबरें पहुंचाने के लिए पहचाना जाता है. पाकिस्तान द्वारा एबीपी के खिलाफ की गई यह कार्रवाई न केवल सेंसरशिप है, बल्कि यह प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। ऐसे तनावपूर्ण माहौल में विश्वसनीय पत्रकारिता को खामोश कराना लोगों को तथ्यों से वंचित करना और गलत सूचनाओं को बढ़ावा देना है। हम इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं। ABP नेटवर्क निडर रिपोर्टिंग और दुनिया भर में अपने दर्शकों तक सच्चाई पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रही थी. देश की मुराद पर मुहर लगाते हुए भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की रात 25 मिनट के भीतर पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी ढेर हो गए. ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस स्ट्राइक से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है.

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved