Home WikiMedia TV Today: Kamlesh Singh की D Retirement ईमेल ने कई को चौंकाया, 9 महीनो बाद फिर से ठोकेंगे फुल टाइम ‘ताल’
Kamlesh Singh

TV Today: Kamlesh Singh की D Retirement ईमेल ने कई को चौंकाया, 9 महीनो बाद फिर से ठोकेंगे फुल टाइम ‘ताल’

by Abhishek Mehrotra

पिछले 9 महीनों से सिर्फ ‘Teen Taal’ ठोंक रहे आजतक समूह के रिटायर्ड पत्रकार कमलेश किशोर सिंह को लेकर अचानक आई ईमेल मीडिया गलियारों में चर्चा का गरम मुद्दा बनी हुई है। लोग कयास लगा रहे हैं कि अचानक ऐसा क्या हुआ है कि पिछले अगस्त में जोर-शोर से आजतक समूह को टाटा-बायबाय बोलने वाले कमलेश सिंह की अचानक वापसी के क्या मायने हैं? उनके लिए जारी मेल में D Retirement शब्द का प्रयोग भी बहुत कुछ इंगित करता है। ईमेल आगे कहती है कि 16 साल तक इंडिया टुडे समूह के साथ जुड़े रह चुके कमलेश सिंह एक बार फिर सक्रिय तौर पर अपनी सेवा देंगे। ईमेल में बताया गया है कि वो नौ महीने पहले उनके जाने से पहले जो हैंडओवर समूह के ग्रुप कंसल्टिंग एडिटर बीवी राव को दे गए थे, अब बीवी राव और वो मिलकर उस कार्य का संचालन करेंगे। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि कमलेश के करियर में राव साहब का बड़ा योगदान हैं, वे लंबे समय तक उनके बॉस भी रह चुके हैं। कमलेश ने बतौर संपादक द टाइम्स ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स के संयुक्त टैबलॉयड Metro Now का भी सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है।

हिंदी दर्शकों के बीच ताऊ के नाम से मशहूर कमलेश हिंदी के लोकप्रिय चैनल लल्लनटॉप के साथ तीन ताल जैसा सुपरहिट प्रोग्राम के सौ से अधिक एपिसोड्स कर चुके हैं, जो वाकई किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

गौरतलब है कि कमलेश सिंह के जाने के बाद से डिजिटल की सभी टीमें उन्हें सीधे रिपोर्ट कर रही है, ऐसे में कमलेश सिंह की घर वापसी के बाद क्या डिजिटल एडिटर्स की रिपोर्टिंग उन्हें वापस की जाएगी, ये सवाल कई एम्पलॉइज के मन में कौंध रहा है। वैसे कमलेश सिंह से जो अपरिचित है, उन्हें ये बताना जरूरी है कि उनको जानने और समझने के लिए लल्लनटॉप के यूट्यूब पर उनका शो तीन ताल एक बार जरूर देखना चाहिए। वैसे अपने ब्रेक के दौरान वो आजतक रेडियो’ और ‘लल्लनटॉप’ में मेंटर/एडवाइजर के तौर पर अपना योगदान देते रहे।

वैसे पिछले महीने कमलेश सिंह कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए जब एक बड़े न्यूज चैनल के कॉन्क्लेव के दौरान पूर्व केंद्रीय मत्री स्मृति ईरानी ने उनका नाम लेकर उनके एक साल पुराने विडियो का जिक्र कर उन पर निशाना साधा।

You may also like

Copyright ©️ | Atharvi Multimedia Productions Pvt. Ltd. All Rights Reserved